*✍🏻 पत्रकार- शुभम तिवारी रीवा खास रिपोर्ट*
रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कार्यवाई करते हुए अभद्र व्यवहार करने वाली शिक्षिका अरूणा मिश्रा जो माध्यमिक शिक्षक है, व शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय मध्येपुर में पदस्थ थीं, को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है,यह कार्यवाही मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के प्रावधानों के तहत की गई है, निलबंन अवधि में अरुणा मिश्रा का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय रायपुर कर्चुलियान रहेगा, उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा, गौरतलब हो कि शिक्षिका अरुणा मिश्रा ने स्कूल में अपने ही सहकर्मी शिक्षिका के साथ अभद्र व्यवहार कर उसे अपमानित किया था तथा जाति सूचक शब्द कह था, इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने मामले की जाँच कराई, जाँच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर शिक्षिका पर निलंबन की कार्यवाही की गई है।