रेल ट्रैक पर मिला बैगा आदिवासी दम्पत्ति का क्षत विक्षत शव
यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया
उमरिया – नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम बिजौरा (सेहरा टोला)निवासी बैगा आदिवासी दम्पत्ति का रेल ट्रैक पर क्षत विक्षत शव मिला है।
घटना को देख प्राथमिक दृष्ट्या रेल हादसे से मौत की आशंका जताई जा रही है,पर सवाल ये है कि घटना स्थल करकेली से करीब 12 किमी दूर घुलघुली से सटे ग्राम बिजौरा का आदिवासी दम्पत्ति रेल ट्रैक पर क्या कर रहा था।
इस मामले में दोनों पति-पत्नी की पहचान राजेश पिता मंगलिया बैगा उम्र 23 वर्ष एवम पत्नी प्रेम बाई पति राजेश बैगा उम्र करीब 21 वर्ष के रूप में पहचान हुई है।
घटना की जानकारी पर मौके पर पुलिस पहुंच शव को कब्जे में ली है,तदुपरांत आवश्यक कार्यवाही कर जिला अस्पताल में पीएम आदि करा शव परिजनों को सौंप दिया है।संदिग्ध परिस्थितियों में बैगा आदिवासी दम्पत्ति की मौत से पूरा गांव शोकाकुल है,वही परिवारजनों का रोरोकर बुरा हाल है।
बैगा आदिवासी दम्पत्ति की मौत के पीछे रेल हादसा है या साजिशन हत्या कर दम्पत्ति को रेल ट्रैक पर शिफ्ट किया गया है,सम्भावना जताई जा रही है कि मौत के कारण पीएम रिपोर्ट में साफ हो सकेंगे।खबर है कि मृत दम्पत्ति का विवाह इसी वर्ष मार्च माह में हुआ था,ऐसे में नव दम्पत्ति की असामयिक दर्दनाक मौत किसी के गले नही उतर रही।