नेता जी को लगी अनूठी ललक -  पत्रकारों से कह बैठे ऐसी बात ( करोगे सेवा तो खाओगे मेवा ) - YES NEWS

नेता जी को लगी अनूठी ललक –  पत्रकारों से कह बैठे ऐसी बात ( करोगे सेवा तो खाओगे मेवा )

0Shares

🛑 मैहर : विधायक का एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे वो पत्रकारों से साफ कह रहे हैं की जो पत्रकार मेरी सेवा करेगा मैं उसको दूंगा मेवा,


मतलब ये कि विधायक पत्रकारों को अपना चमचा बनना चाहते है, गुलाम बनाना चाहते है, तब उनकी मदद करेंगे, मैहर विधायक की यह छोटी सोच और ओछी मानसिकता का शब्द, पत्रकार विरादरी इसकी घोर निंदा करता हैं,
हम उन हर नेता मंत्री को बता देना चाहते है कि पत्रकार सिर्फ पत्रकार ही नहीं वह देश का चौथा स्तंभ है, और चौथे स्तंभ को अगर आप अपने पैर का जूता बनाने की कोशिश करेंगे न तो यह बात भी ध्यान रखिएगा और अपने दिल दिमाग में बैठा लीजिएगा कि चाहे नेता हो या मंत्री हो या मिनिस्टर हो, अगर चढ़ाने का काम पत्रकार कर सकता है तो नीचे पटकने का काम भी पत्रकार ही कर सकता है,
याद दिला दें कि पत्रकार के बिना कलम चलाएं कोई भी कार्य नेताओं का नहीं होता है, यह भी एक सच्चाई है और कलमकारों को यदि मंत्री विधायक सोचते हैं की जेब में लेकर चलेंगे चमचागिरी कराएंगे तो इस गलत फेहमी से नेता जी बाहर आ जाइए, चमचागिरी वही पत्रकार करेगा जिसके कलम बिकी हुई होगी, जो आप जैसे मंत्री विधायक को अपनी कलम बेच चुका होगा,
मैहर विधायक के वायरल वीडियो पर पत्रकार जगत में रोष व्याप्त है,
आप भी सुनिए विधायक खुले मंच से क्या कह रहे है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *