जमुनिहाँ, केशवाही में छोटे- छोटे बच्चों के द्वारा श्री गणेश उत्सव मना कर गणेश जी का जल प्रवाह किया गया।
शहडोल 16 सितंबर 2024 यस न्यूज प्रति निधि चेतराम शर्मा
ग्राम जमुनिहाँ, केशवाही जिला शहडोल ( म.प्र.) में, ग्राम के छोटे- छोटे बच्चों के द्वारा श्री गणेश जी की उत्सव करने के लिये मोहल्ले में पैसे का कलेक्शन किये और एक श्री गणेश जी की छोटा सा सुंदर प्रतिमा मंगाया गया।
श्री गणेश जी की स्थापना अनय शर्मा पिता अजय शर्मा के घर पर पोर्च में झांकी बना कर दिनाँक 8 सितंबर 2024 को पंडित ओम तिवारी के द्वारा वैदिक रीति से पूजन कराया गया और स्थापना कर दी गई।
श्री गणेश जी की पूजन प्रति दिन विधि विधान से किया गया, प्रसाद वितरण प्रति दिन अलग- अलग किया गया, खिचडा का वितरण किया गया। कन्या भोजन में हलुआ, पूडी, फल, मीठा खिला कर बच्चियों को दक्षिणा देकर विदाई की गयी, फिर सभी को प्रसाद वितरण किया गया।
दिनाँक-16 /9/2024 को सभी छोटे बच्चों के द्वारा दोपहर के दो बजे कठना नदी में श्री गणेश जी को जल प्रवाह के लिए अजय शर्मा अपने गाड़ी में श्री गणेश जी को सजा कर सभी बच्चों को गाड़ी में बिठा कर ले गए और नम आँखों से श्री गणेश जी को जल में विसर्जित किया गया।
इस अवसर पर ये रहे उपस्थित- पंडित ओम तिवारी, अजय शर्मा, विवेक शर्मा, अनय शर्मा, आलेख शर्मा, सौर्य शर्मा, लकी गुप्ता, युवराज सोनी, शिवा सोनी, हरि ओम गुप्ता, अभिनय सहीस की उपस्थिति रही है।