भदोही:NEET की परीक्षा क्वालीफाई करने वाले गौरव यादव का भव्य स्वागत - YES NEWS

भदोही:NEET की परीक्षा क्वालीफाई करने वाले गौरव यादव का भव्य स्वागत

0Shares

भदोही।नितेश उपाध्याय ब्यूरो चीफ:आज रजपुरा,भदोही में अखिल भारतीय यादव महासंघ के तरफ़ से डा.राजकुमार यादव जी के यशस्वी सुपुत्र गौरव यादव जी को सम्मानित किया गया,,एक ही परिवार के नवें व्यक्ति ने लिया चिकित्सा क्षेत्र में दाखिला,
डॉ राजकुमार यादव मैनेजिंग डायरेक्टर सहारा हॉस्पिटल रजपुरा के पुत्र गौरव को नीट क्वालीफाई करके एमबीबीएस हेतु राजकीय मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाने पर उनके घर जाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया गया। साथ में सर्वेश यादव ने कहा कि डॉक्टर राजकुमार यादव जी को भी बधाई देता हूं उनके परिवार में चिकित्सा के क्षेत्र में यह नवां व्यक्ति हैं जो चिकित्सा क्षेत्र में आकर अपने क्षेत्र का,जनपद का,समाज का व परिवार का गौरव बढ़ा रहे हैं। डॉ विनोद यादव ऑर्थो सर्जन जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर में लगातार सेवा दे रहे हैं सम्मानित करने वालो में रामधर यादव राष्ट्रीय महासचिव,विनोद यादव पूर्व जिलाअध्यक्ष,सर्वेश कुमार यादव एडवोकेट जिला अध्यक्ष भदोही,विधानचन्द यादव राष्ट्रीय कोषाअध्यक्ष,विनोद जिलामहासचिव,रवि शिवकरन यादव,वीरेंद्र यादव,विवेक यादव, विधान यादव,आदि सम्मानित स्वजातीय बंधु लोग उपस्थित रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *