आदिवासियों के दर्द से वाकिफ हुआ आदिवासी विभाग, परिजनों को दी आर्थिक मदद - YES NEWS

आदिवासियों के दर्द से वाकिफ हुआ आदिवासी विभाग, परिजनों को दी आर्थिक मदद

0Shares

आदिवासियों के दर्द से वाकिफ हुआ आदिवासी विभाग, परिजनों को दी आर्थिक मदद

संजीव गुप्ता की रीपोर्ट

सीधी आदिवासी बाहुल्य वन क्षेत्र कुशमी के हर्रई में वर्षा जनित बीमारियों से हुई मौतों के मामले में आदिवासी विकास विभाग ने आज प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर जिला प्रशासन की ओर से मानवीय संवेदना व्यक्त की और भेंट की उन्हें आर्थिक सहायता. कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशानुसार जनजातीय कार्य विभाग सीधी के सहायक आयुक्त डॉ. डीके द्विवेदी ने ग्राम हर्रई एवं अमरोला में डायरिया से मरने वाले परिवारों के घर जाकर आर्थिक सहायता प्रदान की।

आपको बता दें कि डॉ. द्विवेदी सबसे पहले ग्राम हर्रई के शोक संतप्त परिवार के पास पहुंचे जहां उन्होंने तत्काल पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की. गणेश बैगा की पत्नी स्वर्गीय रीना बैगा और पुत्र स्वर्गीय बुद्धसेन बैगा को उनकी मृत्यु के बाद 5,000 प्रत्येक को। इसके बाद वह ग्राम अमरौला पहुंचे।

रु. स्वर्गीय अजय सिंह के पिता विजय सिंह गोंड उम्र 1.5 वर्ष की डायरिया से मृत्यु हो जाने पर 5000/- की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। सहायक आयुक्त के साथ ग्राम पंचायत अमरोला के सरपंच, रोजगार सहायक, हाई स्कूल पुरिंडोले के प्राचार्य और जनजातीय कार्य विभाग के अन्य कर्मचारी/अधीक्षक शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *