हैजा फैलने से बैगा जाति के दो लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन लोग बीमार पड़ गए
संजीव गुप्ता की रीपोर्ट
सीधी जिले के कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भुईमाड़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमरोला हरई में एक बैगा परिवार में उल्टी, दस्त और हैजा फैलने से दो लोगों की मौत की खबर है।
वही बैगा जाति के आधा दर्जन लोग इस बीमारी के शिकार हो गए हैं।
मरने वाला व्यक्ति गणेश बैगा की पत्नी रीना बैगा उम्र 38 साल और उनका 17 साल का बेटा है। अमरोला गांव में एक साल के बच्चे की मौत की खबर है.
पूरे मामले को लेकर बीजेपी नेता सुरेंद्र वैश्य ने सीधी के जिला कलेक्टर से बात की है जहां कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही वहां मेडिकल टीम भेजी जाएगी.