पत्रकार शुभम तिवारी रीवा
चाकघाट के जनघायल प्रकरण में रीवा वन विभाग की त्वरित और सहानुभूतिपूर्वक कार्यवाही
कल दिनांक 12/9/2024 को वन परिक्षेत्र चाकघाट अंतर्गत ग्राम रेरूआ पुरवा में एक जंगली जानवर के द्वारा मोनू माझी पिता राम धनी माझी उम्र 15 वर्ष के ऊपर हमला कर घायल करने की सूचना मिली। सूचना उपरांत वन अमला तत्काल मौके पर पहुंचा तो देखा गया कि पीडित के दोनो पैर एवं दाहिने हाथ मे काफी घाव था ,और दांत के निशान पाये गये। घटनास्थल की गहनता से निरीक्षण किया गया, लेकिन किसी भी जंगली जानवर के पग मार्क एवं अन्य साक्ष्य नही पाये गये। मौके पर पीडित के परिजन को तत्कालीक सहायता राशि 1000 रुपए प्रदाय किया गया। पीड़ित के कथन दर्ज कर पंचनामा आदि की कार्रवाई की गई। घायल बालक से प्राप्त जानकारी अनुसार जंगली जानवर संभवतः लकड़बग्घा हो सकता है।
परिक्षेत्र अधिकारी श्री राजकुमार यादव जी के निर्देशानुसार श्री अशोक सोंधिया वनपाल, कमलेश पटेल वनरक्षक, अरविंद शेखर वर्मा वनरक्षक, सुरेंद्र रावत वनरक्षक की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही को वनमण्डल अधिकारी ने भी सराहा।