नर्मदा नदी के ककराघाट एवं झिकौली घाट का अपर कलेक्टर ने किया निरीक्षण - YES NEWS

नर्मदा नदी के ककराघाट एवं झिकौली घाट का अपर कलेक्टर ने किया निरीक्षण

0Shares

नर्मदा नदी के ककराघाट एवं झिकौली घाट का निरीक्षण

नरसिंहपुर (गाडरवारा ) अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह ने गुरूवार को नर्मदा नदी के ककराघाट एवं झिकौली घाट का निरीक्षण किया। विदित है कि ज़िले में हुई अतिवर्षा के कारण नदी के सभी तटों पर जलस्तर बढ़ गया है। घाटों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि नर्मदा नदी जल प्रवाह अधिक होने के कारण तटवर्ती इलाक़े में होमगार्ड, पुलिस, राजस्व एवं पंचायत विभाग का अमला चौबीस घंटे निगरानी रखें। किसी भी स्थिति में आवागमन नहीं हो। इसके लिए टीम तैयार कर ली जाये। लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये। हर स्थिति में स्थानीय प्रशासनिक अमला वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क में रहें और हर एक गतिविधि की जानकारी दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *