चिकित्सालय में मानव सेवा संघ करती है निशुल्क खिचड़ी का वितरण
समाजसेवी विनीत माहेश्वरी,अशोक जैन ने सेवाभाव के साथ मनाया जन्मदिन
गाडरवारा । शासकीय चिकित्सालय परिसर में मानव सेवा संघ के माध्यम से खिचड़ी वितरण कराकर समाजसेवी विनीत माहेश्वरी , अशोक जैन ने अपना जन्मदिन मनाया ।
खिचड़ी के साथ बिस्कुट फल का भी वितरण किया गया । गौरतलब कि मानव सेवा संघ प्रतिदिन चिकित्सालय परिसर में मरीजो एवं उनके परिजनों के लिये निशुल्क खिचड़ी का वितरण करता है ओर सेकड़ो लोग लाभान्वित होते हैं । इस अवसर पर समाज सेवी विनीत माहेश्वरी ने कहा कि सेवा भाव से बड़ा कोई धर्म नही होता , मानव सेवा संघ की सेवा की जितनी प्रसंशा की जाए उतनी कम है । ब्रजरत्न काबरा ओर उनकी पूरी टीम सेवा करने का पुनीत कार्य कर रही है । विद्या सागर विचार मंच के संयोजक अनूप जैन ने समाजसेवी विनीत माहेश्वरी को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए कहा कि मानव सेवा ही मोक्ष का द्वार है । मानव सेवा संघ के मिनेन्द्र डागा ने कहा कि दूसरो की सेवा कर अपने जीवन को सार्थक बनाने का मार्ग मानव सेवा से बढ़कर और कोई नहीं है । इस मौके पर हरीश स्थापक, रवि खजांची , प्रकाश चौरसिया, पप्पू रोहेला, कृष्ण मुरारी अग्रवाल, राजीव शर्मा ,महेश रघुवंशी, बंटी कठल, घनश्याम सरावगी , सतेंद्र सन्नू जैन, मयंक जैन, प्रांजल जैन आदि उपस्थित थे । शुगर किंग अशोक जैन ने पर्यूषण पर्व की सभी को बधाई देते हुए शुभचिंतकों के प्रति आभार जताया ।
यस न्यूज़ गाडरवारा रिपोर्टर