समाजसेवी विनीत माहेश्वरी,अशोक जैन ने सेवाभाव के साथ मनाया जन्मदिन - YES NEWS

समाजसेवी विनीत माहेश्वरी,अशोक जैन ने सेवाभाव के साथ मनाया जन्मदिन

0Shares

चिकित्सालय में मानव सेवा संघ करती है निशुल्क खिचड़ी का वितरण

समाजसेवी विनीत माहेश्वरी,अशोक जैन ने सेवाभाव के साथ मनाया जन्मदिन

गाडरवारा । शासकीय चिकित्सालय परिसर में मानव सेवा संघ के माध्यम से खिचड़ी वितरण कराकर समाजसेवी विनीत माहेश्वरी , अशोक जैन ने अपना जन्मदिन मनाया ।

खिचड़ी के साथ बिस्कुट फल का भी वितरण किया गया । गौरतलब कि मानव सेवा संघ प्रतिदिन चिकित्सालय परिसर में मरीजो एवं उनके परिजनों के लिये निशुल्क खिचड़ी का वितरण करता है ओर सेकड़ो लोग लाभान्वित होते हैं । इस अवसर पर समाज सेवी विनीत माहेश्वरी ने कहा कि सेवा भाव से बड़ा कोई धर्म नही होता , मानव सेवा संघ की सेवा की जितनी प्रसंशा की जाए उतनी कम है । ब्रजरत्न काबरा ओर उनकी पूरी टीम सेवा करने का पुनीत कार्य कर रही है । विद्या सागर विचार मंच के संयोजक अनूप जैन ने समाजसेवी विनीत माहेश्वरी को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए कहा कि मानव सेवा ही मोक्ष का द्वार है । मानव सेवा संघ के मिनेन्द्र डागा ने कहा कि दूसरो की सेवा कर अपने जीवन को सार्थक बनाने का मार्ग मानव सेवा से बढ़कर और कोई नहीं है । इस मौके पर हरीश स्थापक, रवि खजांची , प्रकाश चौरसिया, पप्पू रोहेला, कृष्ण मुरारी अग्रवाल, राजीव शर्मा ,महेश रघुवंशी, बंटी कठल, घनश्याम सरावगी , सतेंद्र सन्नू जैन, मयंक जैन, प्रांजल जैन आदि उपस्थित थे । शुगर किंग अशोक जैन ने पर्यूषण पर्व की सभी को बधाई देते हुए शुभचिंतकों के प्रति आभार जताया ।

यस न्यूज़ गाडरवारा रिपोर्टर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *