DFO अनुपम शर्मा और उनके टीम के साथ आए दिन की जाती हैं बड़ी कार्यवाही

0Shares

पत्रकार शुभम तिवारी
🛑ब्रेकिंग न्यूज रीवा 🛑

*DFO अनुपम शर्मा और उनके टीम के साथ आए दिन बड़ी कार्यवाही की जाती हैं *

आज 11/09/24 को मुखबिर से सूचना आधार पर कक्ष क्रमांक RF 100 बीट भनिगवा त्यौंथर सर्कल में अवैध परिवहन की खबर प्राप्त हुई, तत्काल वन अमले को मौके पर रवाना किया गया। मौके पर टीम द्वारा ट्रैक्टर ड्राइवर चालक से वैध दस्तावेज मांगे लेकिन वह उपलब्ध नही करा पाया।
मौके से वन अपराध घटित होना पाया गया एवं भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26(1)(g), धारा 41 एवं धारा 52 के अंतर्गत वन अपराध दर्ज किया गया

वन अमले द्वारा ट्रैक्टर को जब्त कर त्यौंथर वन डिपो में खड़ा किया गया।

उक्त कार्यवाही मे
श्री विनीत सिंह (बीटगार्ड जनकहाई, भनीगवा)
श्री रामयश रावत (बीटगार्ड चिल्ला)
श्री पुष्पराज सिंह (बीटगार्ड पड़री)
श्री वीरेन्द्र सिंह (बीटगार्ड लूक)
एवम अन्य सुरक्षा/गश्ती श्रमिक का योगदान सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *