पत्रकार शुभम तिवारी
विधायक की पहल से ग्राम तमरादेश उत्तर टोला में लगा नया ट्रांसफार्मर *✍️ शुभम तिवारी ✍️*

रीवा-गुढ़ -: रीवा जिले के गुढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत तमरादेश के उत्तर टोला में विगत कई माह से बिजली का ट्रांसफार्मर जला हुआ था। उक्त ट्रांसफार्मर के जले होने की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक नागेन्द्र सिंह को दिया जिस पर विधायक ने तत्परता दिखाते हुए बिजली विभाग को तमरादेश में ट्रांसफार्मर लगाने को निर्देशित किया।
ग्राम पंचायत तमरादेश के उत्तर टोला में ट्रांसफार्मर लगने से ग्रामीणों में काफी उत्साह है। मण्ड़ल अध्यक्ष गुढ़ कपूर चन्द्र सोनी ,पूर्व सरपंच हरिनाथ सिंह (रामायण सिंह) ,सरपंच जगनाथ पटेल ,भूपेन्द्र प्रताप सिंह, दशरथ कुशवाहा हनुमान पाण्डेय, अनिल पटेल वंशमणि लोहार,आदि सभी ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए गुढ़ विधायक नागेन्द्र सिंह का आभार व्यक्त किया।