गाडरवारा में सी.सी.टी.व्ही. कैमरे लगाये जाने हेतु वंशीका कंस्ट्रक्शन प्रायवेट लिमिटेड के द्वारा दी गई 1 लाख रूपये की सहयोग राशि
गाडरवारा । पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर के मार्गदर्शन में जिले में विशेष अभियान चलाया जाकर समस्त थाना क्षेत्र में जनसहयोग के माध्यम से शहर के अधिक से अधिक क्षेत्रों पर निगरानी एवं नियंत्रण रखने गुणवत्तापूर्ण सी.सी.टी.व्ही. कैमरे लगाये जाकर क्षेत्र में होने वाले आपराधिक वारदातों,चोरी की घटना व अन्य असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाये जाने हेतु “गाडरवारा सिटी सर्विलेंस प्लान” का क्रियान्वयन किया जा रहा है। अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) गाडरवारा रत्नेश मिश्रा एवं थाना प्रभारी गाडरवारा उमेश तिवारी द्वारा उक्त संबंध में सतत प्रयास किये जा रहे है । उक्त प्लान के सुचारू क्रियान्वयन हेतु एक विशेष समिति गाडरवारा सिक्योरिटी काउंसिल बनाई जा रही है ।
लगातार मिल रही सहयोग राशि
नगर के आधुनिकीकरण एवं आपराधिक गतिविधियों के नियंत्रण हेतु गाडरवारा पुलिस प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों में योगदान देने नगर के प्रबुद्धजन आगे आकर सहयोग राशियाँ प्रदान कर रहे है । इसी तारतम्य में वंशिका कंस्ट्रक्शन प्रायवेट लिमिटेड के प्रबंधक नरेश सिंह निवासी बरमान के द्वारा एस.डी.ओ.पी. गाडरवारा रत्नेश मिश्रा एवं थाना प्रभारी गाडरवारा उमेश तिवारी एवं टीम को गाडरवारा सिटी सर्विलेंस प्लान के सुचारू क्रियान्वयन हेतु 1,00,000 रूपये की सहयोग राशि प्रदान की गई ।
यहाँ लगाये जा चुके है सीसीटीव्ही कैमरे
नगर के आधुनिकीकरण हेतु नगर के आमजनों द्वारा बढ़-चढ़कर सहयोग राशियाँ प्रदान किया जा रही हैं । अब तक नगर के 06 प्रमुख चौराहों पर कुल 17 सी.सी.टी.व्ही. कैमरे लगाए जा चुके है । नगर के आधुनिकीकरण एवं नगर के आवागमन के मार्गों व शहर के मुख्य चौराहों-तिराहों पर गुणवत्तापूर्ण सी.सी.टी.व्ही. कैमरे एवं कंट्रोल रूम लगाये जाने हेतु नगर के सम्माननीय नागरिकों का सहयोग आपेक्षित है ।