पर्यूषण पर्व पर जैन मंदिर पहुंचकर किए भगवान श्री के दर्शन
सकल जैन समाज ने शाल श्रीफल भेंट कर सांसद का किया सम्मान
गाडरवारा । जैन समुदाय के पर्यूषण पर्व के अवसर पर जैन मंदिर में विशेष पूजा अनुष्ठान के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर जैन समाज के लोग उपवास कर रहे है जैन समाज का पर्युषण पर आत्म चिंतन आध्यात्मिक विकास और क्षमा की भावना को बढ़ावा देता है । बुधवार को नर्मदापुरम के सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने वीर विद्यानिलय में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थिति देकर जैन मंदिर में दर्शन किये तथा आचार्य विध्यासागर जी महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर गुरुदेव के चरणो में प्रणाम किया । जैन श्रावको के द्वारा सीता सती की अग्नि परीक्षा नाटिका में भी उपस्थिति देकर मंचन की प्रशंसा की। सकल जैन समाज द्वारा सांसद दर्शन सिंह का साल श्रीफल से सम्मान किया गया । सांसद के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष पीयूष जैन ,महामंत्री शैलेष कौरव, पूर्व भाजपा मंडल विकास जैन , सकल जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद सिंघई, सकल जैन समाज सचिव राजेश जैन शिक्षक, गौशाला से राजीव जैन थालावाले, राजकुमार जैन कक्का, पूर्व पार्षद अनिक जैन,नीलेश जैन, पिंटू जैन ,एवं राजीव वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सौरभ पटेल व समाज के सदस्यो की उपस्थिति रही ।