🛑ब्रेकिंग न्यूज 🛑
पत्रकार शुभम तिवारी रीवा
गुढ़ ब्रेकिंग
रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत खजुहा कला गांव में एक बार चोरों ने फिर से धाबा बोला है हम आपको बता दें कि शंकर चौरसिया पिता सूर्यबली चौरसिया के पक्के मकान में बीती रात्रि 2:00 के करीब चोरों ने घुसकर घर में लगे तीन दरवाजा का ताला तोड़ते हुए सोने चांदी सहित नगदी पार कर दिए हैं जब सुबह उनके पिता सूर्यबली चौरसिया की नींद खुली तो वह एकदम चौंक गए और तत्काल अपने पुत्र शंकर चौरसिया को फोन लगाते हुए चोरी की घटना से अवगत कराया और इसके बाद पूरे गांव के ग्रामीण एकत्रित हो गए जब सभी ग्रामीण एकत्रित हो गए तो घर की स्थिति देखे तो कई दरवाजा का ताला टूटा हुआ था और स्टोर रूम में रखे हुए सामान सब बिखरे हुए थे पीड़ित शंकर चौरसिया ने बताया कि हम अपने परिवार को लेकर कल शाम को ही रीवा निकल गए थे घर में सिर्फ हमारे वृद्ध माता-पिता मौजूद थे इसी का फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की।