*✍️✍️ शुभम तिवारी ✍️✍️*
रीवा गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नाले में नहाने गया एक युवक करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक पानी से भरे नाले में करंट फैलने से नहाने गए एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि विद्युत चोरी के लिये लगाई गई कटिया का तार टूटने की वजह से नाले में करंट फैला हुआ था। युवक जैसे ही नहाने के लिये नाले के पानी में उतरा तो वह करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर घटना < की खबर फैलते ही मौके पर हड़कंप मच गया। घटना शुक्रवार को गुढ़ के दुआरी गांव की है। जानकारी के मुताबिक ग्राम दुआरी निवासी राजकुमार विश्वकर्मा गांव के ही नाले में नहाने गया था। बताया गया कि करंट से अंजान राजकुमार जैसे ही नाले में नहाने उतरा तभी फैले करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई मृतक के परिजनों ने बताया कि नाले में करंट प्रवाहित कटिया का तार टूटकर गिरने से नाले में करंट फैला हुआ था जिसकी वजह से राजकुमार की मौत हो गई। बताया जाता है कि नाले में गांव के अधिकांश लोग नहाने जाते हैं, लेकिन गनीमत रही कि नाले में फैले करंट के दौरान अन्य लोग नहाने नहीं पहुंचे जिससे उनकी जान बच गई। हालांकि विद्युत चोरी के लिये करंट प्रवाहित तार किसके द्वारा फैलाया गया था, यह साफ नहीं हो सका है। फिलहाल गुढ़ पुलिस में पीएम कार्यवाही के बाद मर्ग कायम कर पूरी घटना गंभीरता से जाँच शुरू कर दी है