भदोही:सीएचसी भदोही में गन्दगी पर भड़के डीएम - YES NEWS

भदोही:सीएचसी भदोही में गन्दगी पर भड़के डीएम

0Shares

औचक निरीक्षण में अनुपस्थित पाये गये 15 डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश-जिलाधिकारी

भदोही

नितेश उपाध्याय ब्यूरो चीफ

10 सितम्बर, 2024ः-सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भदोही का जिलाधिकारी विशाल सिंह ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में गन्दगी दिखने व समुचित साफ-सफाई प्रबन्ध न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
उन्होंने नवजात शिशुओं के लिए बनाये गये एसएनसीयू वार्ड का निरीक्षण किया। कुछ वेड का स्टोर रूम के तौर पर प्रयोग करने पर जिलाधिकारी विशाल सिंह ने नाराजगी व्यक्त किया। उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, ओ0पी0डी0 वार्ड, दवा वितरण, पर्ची काउन्टर, आदि पटल का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करते हुए कुल 15 डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों के अनुपस्थित पाये जाने पर मुुख्य चिकित्साधिकारी को इन सभी का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि पूर्ण मनोयोग व लगन से मरीजों की सेवा को सुनिश्चत करें। सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाओं से मरीजों को आच्छादित किया जाय।

जिला सूचना कार्यालय भदोही द्वारा प्रसारित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *