यस न्यूज़ गाडरवारा 7987441123
बम्होरी कलां में सम्मान कार्यक्रम आयोजित
गाडरवारा। गत दिवस क्षेत्र के साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बम्हौरी कलाॅ संकुल के अंतर्गत शालाओं में उच्च पदभार प्रक्रिया एवं स्थानांतरित हुए कर्मचारियों का सम्मान समारोह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीआरसी संदीप स्थापक के द्वारा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ वीणा वादिनी का पूजन अर्चन कर किया गया। इस अवसर पर कक्षा बारहवीं में अध्ययनरत् छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के केंद्र बिंदु संकुल से स्थानांतरित शिक्षक प्रसन्न दुबे, श्रीमती भावना सोनी, संतोष कुमार श्रीवास, राजेश कुमार नौरिया एवं संतोष कुमार नायक रहे। कार्यक्रम में सभी ने अपने कार्यकाल की यादों को अपने उदबोधन में साझा किया। कार्यक्रम में संस्था प्राचार्य श्रीमती मुमताज खान , जनशिक्षक अवधेश सिंह पटैल एवं श्रीमती शबनम निशा खान ने उदबोधन दिया। कार्यक्रम में श्रीमती मंजू नागवंशी, मोहन कोरी, हेमलता कोरी, आरती यादव, आरती चौरसिया, प्रतीक्षा मालवीय, चन्द्रभान सिंह गूजर, नारायण तिवारी, नंदकिशोर प्रजापति, अभिषेक राजपूत, कैलाश तिवारी, अजय कहार, अजय दीक्षित, देवेन्द्र ठाकुर एवं छात्र उपस्थित रहे। इस मौके पर सभी शिक्षकों हेतु राघवेन्द्र सिंह चौधरी एवं नन्दकिशोर प्रजापति के द्वारा एक गीत साथ रह लें घड़ी दो घड़ी….. प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन एवं आभार प्रदर्शन राघवेंद्र सिंह चौधरी के द्वारा किया गया। विदित हो कि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि तथा जनशिक्षक को स्मृति चिह्न, श्रीफल से सम्मानित किया गया।