रसमोहनी ।
जैतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भरूहा में आज शाम लगभग 5:00 बजे आकाशी बिजली गिरने से पांच बकरी की मौत हो गई है राजू सिंह निवासी भरुहा की बकरी आज दोपहर अपनी बकरी को चराने के लिए गया था जो शाम के वक्त घर लौटते समय आकाशीय बिजली गिरने से पांच बकरी की मौत हो गई है