शहडोल 8 सितंबर 2024 एस न्यूज़ प्रतिनिधि चेतराम शर्मा
कसौँधन वैश्य समाज इकाई केशवाही के द्वारा कश्यप जयंती का उत्सव, डी. जे. साउंड सर्विस, रथ सजा कर, महिला, पुरुष, बच्चों सभी पीला वस्त्र धारण कर शोभा यात्रा में भाग लिए। श्री दुर्गा मन्दिर केशवाही से शोभा यात्रा निकाली गई।
शोभा यात्रा में श्री कश्यप जी की छाया चित्र को सजा कर रखा गया था जिसकी जगह जगह आरती पूजन किया जा रहा था। रास्ते में सभी समाज के लोग नाचते हुए चल रहे थे, जगह जगह शोभा यात्रा में सम्मिलित लोगों का स्वागत किया गया।
श्री दुर्गा मन्दिर से शोभा यात्रा बाजार होते हुए पेट्रोल पम्प तक गए, वहाँ से वापस होकर श्री हनुमान मन्दिर केशवाही से नया बस स्टैंड केशवाही से होते हुए, श्री राम जानकी मन्दिर पुरानी बस्ती केशवाही पहुँच कर श्री राम जी, श्री लक्ष्मण जी, श्री सीता जी का दर्शन कर, श्री शिव मन्दिर का दर्शन करते हुए, श्री दुर्गा मन्दिर केशवाही में आकर शोभा यात्रा संपन्न हुआ।
श्री दुर्गा मन्दिर परिसर में टैंट लगाकर कार्यक्रम किया गया था सभी को भोजन प्रसाद वितरण किया गया।
इस सुअवसर पर ये रहे उपस्थित– कसौँधन वैश्य समाज के ब्लॉक इकाई अध्यक्ष रमेश प्रसाद कैसौन्धन,शोभ नाथ कसौन्धन, अशोक कैसौन्धन गिरवा, कैलाश कैसौन्धन गिरवा, धनी राम कसौन्धन, ओम प्रकाश कसौन्धन, कमलेश कसौन्धन धनौरा, राम जी कसौन्धन, अमित, भरत, अनिल कसौन्धन, राजकुमार कसौन्धन, गोविंदा कसौन्धन, पंकज कसौन्धन, संजय कसौन्धन, गौरव कसौन्धन , नव युवक, एवं महिलाओं आदि की उपस्थिति रही है।