छोटी बनखेड़ी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
ग्रामीणों को दी गई कानूनी जानकारी
गाडरवारा l अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति गाडरवारा मनीष कुमार श्रीवास्तव जिला सत्र न्यायाधीश के द्वारा दोपहर 2 बजे से ग्राम पंचायत छोटी बनखेड़ी पंचायत भवन में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया शिविर के दौरान मोटर व्हीकल एक्ट निशुल्क अधिवक्ता योजना लोक अदालत पारिवारिक विवाद घरेलू मामले दहेज प्रतिषेध अधिनियम पीड़ित प्रतिकर योजना विषयों पर ग्रामीण भाषाशैली में विभिन्न जानकारी प्रदान की गई एवं साथ ही ग्राम पंचायत परिसर में फलदार पौधे का रोपण किया गया प्रकृति संरक्षण वृक्षारोपण करने लोगों को प्रेरित किया शिविर के दौरान ग्राम पंचायत सरपंच शिवपाल गुर्जर ग्राम के वरिष्ठ कृष्ण कुमार शुक्ला, नन्हेंलाल कौरव, नीरज पटेल रोजगार सहायक वीरेंद्र गुर्जर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती अहिल्या दुबे एवं विधिक सेवा समिति से श्रीमती शिखा सोनी शाहिद मंसूरी पी एल बी संतोष चौरसिया रामकृष्ण राजपूत अखिलेश सोनी शशिकांत कौरव एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे l