PRAYAGRAJ REPORTER – PANKAJ SINGH
प्रयागराज से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक पिता ने अपनी दो बेटियों की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
यूपी के प्रयागराज से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पिता ने अपनी दो बेटियों की चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता ने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं फॉरेसिंक टीम मौके से साक्ष्य एकत्र किए।
ये घटना धूमनगंज क्षेत्र का है। लल्ला उर्फ मनीष पेटिंग का काम करता था। वह रम्मन का पुरा में 2 बेटी और पत्नी के साथ किराए के मकान में रहता था। रविवार दोपहर उसकी पत्नी सिलाई-कढ़ाई करने गई थी। जब वह वापस आई तो देखा तो दरवाजा भीतर से बंद है। कई बार पुकारने के बाद भी जब कोई आवाज नहीं आई तो उसने खिड़की से भीतर झांका तो देखा कि उसकी दोनों बेटियां खून से लथपथ जमीन पर पड़ी हैं। जबकि पति फांसी के फंदे पर लटक रहा है।
कमरे के भीतर का हाल देख महिला की चीखें निकल गई। शोरगुल सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे। सूचना पर आला अधिकारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। वहीं, पुलिस और फॉरेसिंक टीम मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। इस मामले में डीसीपी दीपक भूकर का कहना है कि अभी घटना की वजह साफ नहीं है। मृतक की पत्नी भी कुछ बता पाने की हालत में नहीं है। सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है।