*मां अष्टभुजी मंदिर परिसर गोतरा में भगवान श्री कृष्ण की झांकी रखी हुई थी
संजीव गुप्ता की रीपोर्ट
मां अष्टभुजी मंदिर परिसर गोतरा में भगवान श्री कृष्ण की झांकी रखी हु
थी, जहा पर आज भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा का जल सायन गोपद नदी में किया गया और विशाल भंडारे का भी आयोजन हुआ जिसमें सभी ग्राम वासियों वा क्षेत्र वासियों वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यकम का अयोजन मां अष्टभुजी सेवा समिति संस्थान गोतरा द्वारा किया गया। जिसने मुख्य रूप से श्री दूलम नाथ गोस्वामी अध्यक्ष मां अष्टभुजी देवी सेवा संस्थान समितिगोतरा, श्रीमती फूलबाई पनिका सरपंच ग्राम पंचायत क्षेत्र गोतरा, श्री रामलाल साकेत उपाध्यक्ष , सचिव श्री दिनेश प्रसाद शुक्ला, कोषाध्यक्ष श्री राम सुशील शुक्ला, श्री धर्मपाल गोस्वामी (पुजारी) मां अष्टभुजी देवी मंदिर ,श्री शिवमूरत विश्वकर्मा, श्री शंकर सिंह पूर्व सरपंच गोतरा, श्री प्रभु नाथ गोस्वामी गोस्वामी, श्री
रावेंद्र नाथ गोस्वामी, गौरी शंकर गोस्वामी, गोविंद नाथ गोस्वामी (सूरत), अशोक गोस्वामी भोले, शिवमूरत गोस्वामी ( ठेकेदार) भूपेंद्र गोस्वामी सहित सभी ग्राम वासियो वा क्षेत्र वासियों ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपना विशेष योगदान प्रदान किए।