"हरितालिका तीज का उत्सव: उमरिया में श्रद्धा भक्ति भाव के साथ मनाया गया पावन पर्व" - YES NEWS

“हरितालिका तीज का उत्सव: उमरिया में श्रद्धा भक्ति भाव के साथ मनाया गया पावन पर्व”

0Shares

स्थान:- उमरिया

रिपोर्टर:- प्रवीण तिवारी

श्री हरितालिका तीज श्रद्धा भक्ति भाव के साथ उत्साह पूर्वक मनाया गया।

उमरिया जिले भर में हरितालिका तीज व्रत पर महिलाओं ने व्रत रखकर भगवान शिव एवं माता पार्वती जी की पूजा अर्चना की

वही उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली हरितालिका तीज व्रत के पावन पर्व पर माता बिरासनी देवी मंदिर सहित पाली के वार्ड नं. 02 शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ एवं माता गौरा रानी के दर्शन कर महिलाओं ने पूजा अर्चना करते हुए बड़े हर्ष उल्लास और भक्ति भाव सहित पूजा पाठ करते हुए तीज पर्व मनाया गया।

गांव के मोहल्ले मोहल्ले में भगवान शिव जी एवं माता पार्वती की मिट्टी की या रेत की प्रतिमा बनाकर पूजा अर्चना, पुष्प रितु पल मिठाई का भोग लगाकर भगवान शिव को एवं माता पार्वती को अर्पण किया वही पुजारी जी के द्वारा हरितालिका तीज कथा भी सुनी
धार्मिक मान्यता के अनुसार यह व्रत सभी व्रत में श्रेष्ठ माना गया है कहते हैं माता पार्वती जी ने भगवान शिव जी को इसी दिन प्राप्त किया था जंगल में घोर तपस्या की थी और भगवान शिव जी को पति के रूप में प्राप्त किया था इसीलिए यह व्रत की मान्यता श्रेष्ठ मानी गई है जो भी महिला भगवान शिव की व्रत उपवास करती है वह मनचाहा वर प्राप्ति करती है यह व्रत निर्जला किया जाता है इसमें सभी वस्तुएं खाने से पाप लगता है यह व्रत बहुत ही पवित्र माना गया है इस दिन सभी महिलाएं रात भर मंदिर या अपने घरों में भजन कीर्तन का जागरण करती है एवं भगवान शिव की महा आरती एवं माता पार्वती की पूजा वैदिक मंत्रोच्चार से करती है
हरितालिका तीज व्रत पर प्रत्येक महिलाएं अपने पति की लंबी आयु एवं सुख समृद्धि कामना के लिए यह व्रत धारण करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *