शराब का अवैध साम्राज्य: शहपुरा में बेलगाम हुआ शराब का कारोबार - YES NEWS

शराब का अवैध साम्राज्य: शहपुरा में बेलगाम हुआ शराब का कारोबार

0Shares

डिंडौरी मध्यप्रदेश
रिपोर्ट प्रभुदयाल झारिया

*शहपुरा मे बेलगाम हुआ अवैध शराब का कारोबार*

*गांव-गांव फल फूल रहा अवैध शराब का धंधा*

अवैध शराब के धंधेबाजों की कमर तोडने वाले आबकारी विभाग का मुखबिर तंत्र फेल साबित हो रहा है। ऐसे में पुलिस धंधेबाजों की कमर तोडने में आबकारी से कई कदम आगे है। शराब माफियाओं को पकडने के लिए जितनी जिम्मेदारी आबकारी विभाग की है। उतनी ही पुलिस की, लेकिन कार्रवाईयों के आंकड़े देखें तो ऐसा लगता है कि शराब का अवैध काम करने वालों को पकडने की जिम्मेदारी आबकारी विभाग के अधिकारी समझ नहीं पा रहे है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितनी गंभीरता से आबकारी विभाग काम कर रहा है। हालांकि विभाग के अफसर स्टाफ की कमी की बात कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं, लेकिन जिस विभाग के पास अवैध शराब पर शिकंजा कसने की जिम्मेदारी है वह नये नये बहाने बता कर जिम्मेदारी से बचने का प्रयास करते है। जहां हाइवे किनारे संचालित होटलों और ढाबों में शराबखोरी के मामलों को आबकारी विभाग द्वारा अनदेखा करने से यहां अपराधिक वारदातों में काफी इजाफा हो रहा है। होटल और ढाबा संचालकों द्वारा लोगों को बैठाकर शराब तो पिलाई हो जा रही है, कई जगह खुलेआम अवैध शराब बेची भी जा रही है। रात्रिकालिन बस और ट्रक ड्राइवरों को हाइवे के किनारे सहजता के साथ शराब उपलब्ध हो जाने से यहां जगह-जगह शराबियों द्वारा मारपीट की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। आबकारी विभाग और पुलिस कर्मियों को अवैध शराब बिक्री के संबंध में विस्तृत जानकारी होने के बाद भी इन स्थानों पर चेकिंग नहीं की जा रही है। आबकारी विभाग की उदासिनता के चलते ही शहर के आस-पास अवैध शराब के जगह-जगह अड्डे चलने लगे हैं।

*सूचना देने पर भी नहीं होती कार्यवाही*

हाईवे के किनारे संचालित होटल और ढाबों में शराबखोरी की घटना से परेशान कई भले लोगों द्वारा आबकारी विभाग के अधिकारियों व पुलिस को फोन से गोपनीय सूचना भी दी जाती है, पर ऐसी सूचना के बाद भी आबकारी व पुलिस अमला अपने पास पर्याप्त बल नहीं होने का रोना रोकर चुप्पी साध लेते हैं। जिला मुख्यालय स्थित आबकारी विभाग के कार्यालय में पर्याप्त कर्मचारियों के अभाव में अवैध शराब की जांच लंबे समय से अधर में लटकी हुई है।

*जिम्मेदार कौन?*
शहपुरा के आसपास गांव मे अवैध शराब का कारोबार धड़ले से चल रहा है। शराब की अवैध बिक्री से ग्रामीण तो काफी परेशान हैं लेकिन जिम्मेदार पुलिस प्रशासन के साथ आबकारी विभाग भी मौन बैठा हुआ है। शराब के कोचिए बेधड़क रूप से ग्रामों के साथ साथ शहपुरा मुख्यालय में शराब की बिक्री करा रहे हैं लेकिन जिम्मेदार गहरी नींद में सोए हुए हैं।

*शुष्क दिवस मे भी बिकी शराब वीडियो हुआ वायरल*

शहपुरा नगर सहित आसपास क्षेत्र मे अवैध शराब कारोबारियों के हौसले इतने बुलंद है की इन्हे किसी का भी डर नहीं है या विभागिया जिम्मेदारो की सहमति कहे जिस कारण नगर मे शुष्क दिवस मे भी शराब की बिक्री जारी रही जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया मे वायरल हुआ था जिसके बाद पुलिस भी मौके मे पहुंची थी, लेकिन उन पर कार्यवाही क्या हुई किसी को खबर नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *