ए. एस. आई. रामेश्वर पाण्डे के अध्यक्षता में चौकी केशवाही में शांति समिति की मीटिंग हुई सम्पन्न - YES NEWS

ए. एस. आई. रामेश्वर पाण्डे के अध्यक्षता में चौकी केशवाही में शांति समिति की मीटिंग हुई सम्पन्न

0Shares

ए. एस. आई. रामेश्वर पाण्डे के अध्यक्षता में चौकी केशवाही में शांति समिति की मीटिंग हुई सम्पन्न।

शहडोल 6 सितंबर 2024

एस न्यूज़ प्रतिनिधि चेतराम शर्मा

गणेश चतुर्थी एवं ईद मिलादुन्नबी त्योहार पर चौकी केशवाही में आज शाम को 5:00 बजे से शांति समिति की मीटिंग आयोजित की गई थी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ए. एस. आई. रामेश्वर पांडे चौकी केशवाही ने की।

शांति समिति के मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे , ए. एस.आई. रामेश्वर पांडे ने उपस्थित समिति के सदस्यों से रूबरू बात की और गणेश चतुर्थी तथा ईद मिलादुन्नबी त्यौहार के चलते किसी तरह का कोई अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए सुझाव मांगा गया, सुझाव में उपस्थित सदस्यों ने सुझाव दिया पंडाल में किसी तरह का करेंट लीकेज नहीं होनी चाहिए, क्योंकि बरसात का मौसम है ध्यान रखने की आवस्यकता है,गणेश विसर्जन एक दिन किये जाने की सुझाव दिया गया,प्रसाद वितरण में रोड को बाधित कर ना किया जाए, आवागमन अवरुद्ध न हो ध्यान रखा जाए, गणेश जी
का जहाँ पर विसर्जन किये जाये वहाँ पर विशेष निगरानी रखी जाए, सभी गणेश उत्सव समिति के अध्यक्षों को रविवार के दिन बुला कर उनको गाइड लाइन बताया जाये जिसके आधार पर वो कार्यक्रम कर सकें।

ईद मिलादुन्नबी का त्योहार दिनांक 16.9.2024 को होना है, सुबह 10:00 बजे तक लगभग यह कार्यक्रम संपन्न हो जाएगा यह बताया गया। दिनांक 17.9. 2024 को गणेश जी का विसर्जन का समय है और इसी दिन किया जाना चाहिए, दोनों कार्यक्रम अलग-अलग तारीखों पर है जिसमें किसी तरह कोई टकराव होने की बात नहीं है और यहां कभी भी हिंदू मुस्लिम आपस में त्योहारों पर विवाद नहीं किया है।
ए .एस.आई. रामेश्वर पाण्डे ने उपस्थित सदस्यों से इन दोनो कार्यक्रमों में शांति ब्यवस्था में सहयोग प्रदान करने को कहा गया, इस मीटिंग में पधारने का धन्यवाद दिया, और सभी को चाय पिला कर सभा का समापन किया गया।
इस अवसर पर ये रहे उपस्थित– पंडित तीरथ प्रसाद शुक्ल, मो. शलीम, चंद्र शेखर सिंह, इंद्र जीत सिंह, बबलू कुशवाहा, लाला, राजेश कुमार प्रजापति, चौकी केशवाही के ए. एस. आई. रामेश्वर पाण्डे, ए. एस. आई. संतोष सिंह, ए. एस. आई. मनबोध सिंह, प्रधान आरक्षक आभाष कुमार, प्रधान आरक्षक रामनरेश यादव, प्रधान आरक्षक मणि कंठ भट्ट, आरक्षक प्रशांत पनारिया, ग्राम रक्षा समिति के सदस्य प्रदीप गुप्ता, मो. शैफ आदि की उपस्थिति रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *