अनूपपुर । यस न्यूज जिला ब्यूरो दिगम्बर शर्मा
पुलिस चौकी फुनगा में शुक्रवार को शांति समिति का आयोजन चौकी प्रभारी सुमित कौशिक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
बैठक में प्रमुख रूप से गणेश उत्सव एवं ईद मिलादुन्नबी को लेकर बैठक में चर्चाएं हुई, चौकी प्रभारी द्वारा आसपास ग्राम पंचायतों से आए सरपंचों से अस्थाई विद्युत कनेक्शन लेकर ही कार्यक्रम किए जाने की अपील की गई एवं मुस्लिम समाज से आए लोगों को प्रशासन के दिशा-निर्देश का पालन करते हुए अनुमति लेकर ही जुलूस निकाले जाने की अपील की गई।इस दौरान चौकी प्रभारी सुमित कौशिक,उप निरीक्षक कोमल अर्जरिया, कांग्रेस नेता नारेन्दर् सिंह मुन्ना, सरपंच धनगवा संजय कोल, सरपंच बम्हनी दीपक कोल, मस्जिद मौलवी तनवीर हसन,सरपंच पति कदम टोला बृजलाल पनिका, सरपंच पति रक्सा मुकेश सिंह भाजपा कार्यकर्ता रेवा सोनी , सदर मुबारक अली, प्रधान आरक्षक सूर्यभान सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।