स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह का दौरा कार्यक्रम 6 सितंबर को
गाडरवारा । प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह शुक्रवार 6 सितम्बर को गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे इसके साथ ही स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री सिंह शुक्रवार 6 सितम्बर को दोपहर 12 बजे सांईखेड़ा, दोपहर 12.45 बजे ग्राम देवरी, दोपहर 1.30 बजे सालीचौका, दोपहर 2.15 बजे ग्राम बारहाबड़ा, अपरान्ह 3 बजे ग्राम आड़ेगांव, अपरान्ह 3.45 बजे चीचली नगर के अंबेडकर भवन और अपरान्ह 4.30 बजे गाडरवारा में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके उपरांत शाम 5 बजे लक्ष्मी टाउनशिप सेवा सदन में उनका समय आरक्षित रखा गया है।