उपयंत्री से गलौज कर की मारपीट का मामला पहुंचा थाना
गुणवत्ताहीन सड़क का देयक तैयार न करने पर हुई बहस
ब्यौहारी – नगर परिषद अंतर्गत हो रहे घटिया एवं गुणवत्ताहीन कार्य जो नगर परिषद अध्यक्ष के मिली भगत से कराया जा कर शासकीय राशि का बंदर बांट किया जा रहा था। चर्चा तो यह है कि ब्यौहारी नगर परिषद् अंतर्गत जो भी निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है उनमे से अधिकांश कार्य चंद दिनों मे ही भ्रस्टाचार के भेंट चढ़ पोल खोल रहे है, और देखा भी जा रहा है कि कुछ ही दिनों पूर्व बनी सड़क पर जगह – जगह गढ्ढे हो गये है। हाल ही में वार्ड क्रमांक 01 मुदरिया मे सीधी मुख्य मार्ग स्कूल के पास से चुनुआ कंजर के घर तक डामरीकृत सड़क का निर्माण किया गया था जो अध्यक्ष के करीबी ठेकेदार नीरज गुप्ता द्वारा जितेश गुप्ता के नाम पर ठेका ले कर कराया गया है जो स्टीमेट से हट कर मनमानी रूप से मिली भगत से कराया गया है जिसका पोल उपयंत्री द्वारा थाना ब्योहारी मे दिये गये पत्र ने खोलकर रख दिया है।
कार्यालय में ही मार पीट के आरोप
सड़क निर्माण का कार्य घटिया एवं गुणवत्ताहीन होने के कारण नगर परिषद् ब्यौहारी उपयंत्री द्वारा उसका देयक तैयार नहीं किया जा रहा था जिसे लेकर अध्यक्ष द्वारा कार्यालीन समय मे नगर परिषद मे लगे सीसीटीवी कैमरे को बंद कर उपयंत्री इंद्रवेश यादव के कक्ष मे अपने साथियो के साथ जा कर गाली गलौज करते हुए मारपीट किया गया है जिसके संबंध में थाना ब्योहारी मे उपयंत्री इंद्रवेश यादव द्वारा शिकायत की गयी है किन्तु पुलिस द्वारा अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है।
पुलिस पर जांच के नाम टाल मटोल करने का आरोप –
उपयंत्री इंद्रवेश यादव द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि नगर परिषद अध्यक्ष राजन गुप्ता द्वारा सड़क का फर्जी देयक बनाने का दबाव डाला जा रहा था मेरे द्वारा मना करने पर कार्यालीन समय मे चैम्बर मे साथियो के साथ घुस कर गाली गलौज करते हुए मारपीट की गयी जिसकी शिकायत दिनांक 02/09/2024 को थाना ब्योहारी मे की गयी है। पुलिस द्वारा मेरा कथन लिया गया है किन्तु अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई। मुझे लग रहा है सायद राजनैतिक दबाव के चलते पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज न कर टाल मटोल किया जा रहा है।