5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर अनेक शिक्षकों को किया जाएगा विशिष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित
समाजसेवी मुकेश बसेडिया द्वारा लगातार 8 वे वर्ष किया जाएगा शिक्षकों को सम्मानित
गाडरवारा। 5 सिंतबर दिन गुरुवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर लगातार 8वे वर्ष समाजसेवी मुकेश बसेडिया द्वारा क्षेत्र के शासकीय स्कूलों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राष्ट्र निर्माता शिक्षकों को स्थानीय आनंद भवन में शाम 5 बजे से विशिष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। उपरोक्त कार्यक्रम के निर्देशक माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल ने बताया कि कोरोनाकाल में भी श्री बसेडिया ने शिक्षा की अलख जगाने वाले शिक्षकों को मुहल्ला क्लास के माध्यम से पढ़ाने पर सम्मानित कर उनके आत्म विश्वास में वृद्धि की थी। श्री बसेडिया प्रत्येक शिक्षक दिवस पर स्कूलों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करते आये है। इस बार भी बेहतर आयोजंन की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जा रहा है एवं एक अच्छे आयोजन की तैयारी में सभी जुटे हुए है। उपरोक्त कार्यक्रम की तैयारी में शिक्षक संदर्भ समूह गाडरवारा के सदस्य भी सहयोग कर रहे है एवं दुरभाष के माध्यम से सम्मानित होने वाले शिक्षकों को आमंत्रित कर रहे है। समूह का मानना है कि श्री बसेडिया जी हमेशा अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान करते है जो कि एक बेहतर सकारात्मक पहल है। कार्यक्रम में शिक्षकों से उपस्थिति की अपील की गई है।