अखिल भारतीय श्री बलाई महासंघ जिला राजगढ़ ने थाना प्रभारी को सौपा ज्ञापन, निष्पक्ष जांच की माँग की। - YES NEWS

अखिल भारतीय श्री बलाई महासंघ जिला राजगढ़ ने थाना प्रभारी को सौपा ज्ञापन, निष्पक्ष जांच की माँग की।

0Shares

Raajgarh.

दिनांक 22/08/2024 वार गुरुवार को ग्राम कुमड़ी में घटित घटना जिसमें लखन मालवीय की लापता व्यक्ति की लाश बरामद हुई थी उक्त घटना के संबंध में निष्पक्ष जांच कराने के संबंध में बलाई समाज के अनेकों लोगों ने एकजुट होकर एक ज्ञापन माचलपुर थाना प्रभारी को सौपा है, दिनांक 22/08/2024 गुरुवार को ग्राम कुमड़ी से सुबह 7:00 बजे से लापता व्यक्ति लखन मालवीय पिता रामप्रसाद मालवीय उम्र 20 वर्ष जाति बलाई निवासी ग्राम कुमड़ी वाले की गुम सुदगी की रिपोर्ट स्थानीय थाना माचलपुर में दर्ज कारवाई गई थी. उक्त घटना के दो दिन बाद दिनांक 24/08/2024 को स्थानीय व्यक्ति के निजी कुआ से लखन मालवीय की मृत अवस्था में तेरती हुई लाश पाई गई, जिसकी आज दिनांक 01/09/2024 तक कोई जांच नहीं हुई है तथा आज दिनांक तक मृत व्यक्ति के पोस्टमाइम रिपोर्ट का अभाव है उक्त व्यक्ति की हत्या की आशंका की जा रही है जिसकी हम समस्त समाज गण के ‌द्वारा निष्पक्ष जांच करवाने हेतु एकत्रित हो जांच हेतु आवेदन प्रस्तुत है। उक्त मृत व्यक्ति लखन मालवीय साधारण सहज सावभाव का व्यक्ति था जिसका किसी से भी वाद विवाद से या कोई लेना देना नहीं था तथा लखन मालवीय किसी भी प्रकार के नशे पत्ते से दूर था जो इस बात की संभावना बढ़ाता है की लखन मालवीय की नियोजित हत्या की गई है।
आवेदन प्रस्तुत कर बलाई समाज के अनेकों लोगों ने निष्पक्ष जांच पड़ताल की माँग की है। अखिल भारतीय बलाई महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ विष्णु प्रसाद मालवीय, जिला अध्यक्ष मानसिंह मालवीय , मथुरालाल मालवीय (पूर्व गिरधावर) , भेरूलाल मालवीय न.प. माचलपुर,भगीरथ मालवीय (पूर्व थानेदार), आत्माराम मालवीय, कैलाश मालवीय, मांगीलाल मालवीय, जग्गनाथ मालवीय, बालचंद मालवीय, राकेश मालवीय, भगवानसिंह मालवीय, रामप्रसाद मालवीय, रामलाल मालवीय सरपंच पिपल्या कुल्मी, रामबाबू मालवीय, प्रभुलाल मालवीय, ललित मालवीय मोहली ,घनश्याम मालवीय नांदरी आदि उपस्थित रहे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *