हर्ष सिंह बोले, “अगर मैं कलेक्टर नहीं बनता, तो आज पत्रकार होता”
डिंडोरी: राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के तत्वावधान में आयोजित भव्य पत्रकार सम्मान समारोह में जिले के पत्रकारों का सम्मान करते हुए कलेक्टर हर्ष सिंह ने अपनी भावनाओं को साझा करते हुए कहा कि उनका हमेशा से पत्रकारिता की ओर विशेष लगाव रहा है। उन्होंने इस अवसर पर कहा, “अगर मैं कलेक्टर नहीं बनता, तो आज पत्रकार होता।” कार्यक्रम में विभिन्न प्रशासनिक और राजनीतिक हस्तियों ने भाग लिया और पत्रकारिता के महत्व को रेखांकित किया।
डिंडोरी के होटल श्रीमाया में आयोजित इस समारोह में राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमानंद तिवारी, राष्ट्रीय संयोजक नलिन कांत वाजपेई सहित अन्य महत्वपूर्ण पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस सम्मान समारोह में जिले के कलेक्टर हर्ष सिंह, पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम, विधायक ओमप्रकाश धुर्वे, डिंडोरी जिला पंचायत अध्यक्ष रूद्रेश परस्ते और भाजपा जिलाध्यक्ष अवधराज बिलैया ने भाग लिया।
*पत्रकार भवन और कालोनी की जल्द स्थापना का आश्वासन*
अपने संबोधन में भाजपा जिलाध्यक्ष अवधराज बिलैया ने पत्रकारों की सराहना करते हुए कहा कि जिले में एक आस्थाई पत्रकार भवन उपलब्ध है और उसमें सुविधाएं बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जल्द ही जिला प्रशासन के साथ बातचीत करके पत्रकार कालोनी के लिए भूमि चिन्हित की जाएगी। उनकी इस घोषणा का पत्रकारों ने हर्षित होकर स्वागत किया और जोरदार तालियों से अभिवादन किया।
*पत्रकारिता का समाज में अहम योगदान*
शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने कहा कि पत्रकारिता आसान कार्य नहीं है। मीडिया प्रशासन और जनता के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी है, जो दोनों पक्षों की बातों को सही रूप में सामने लाने का कार्य करती है। इसी तरह, जिला पंचायत अध्यक्ष रूद्रेश परस्ते ने भी मीडिया के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मीडिया का योगदान उनके राजनीतिक करियर को बनाने में अहम रहा है।
*सम्मानित हुए जिले के पत्रकार*
समारोह के दौरान जिले के करीब 100 पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो और परिचय पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के पदाधिकारियों ने पत्रकारों को शुभकामनाएं दीं और उनकी मेहनत की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में परिषद के प्रदेश सचिव संदीप मिश्रा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस पूरे कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डिंडोरी जिला अध्यक्ष अनिल पटेल और उनकी टीम की सराहना की गई, जिन्होंने पत्रकारों के सम्मान में इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया।