संस्कार कोई दवा की पुड़िया नहीं जिसे घोलकर पिला दिया जाए - डी आई जी - YES NEWS

संस्कार कोई दवा की पुड़िया नहीं जिसे घोलकर पिला दिया जाए – डी आई जी

0Shares

पुलिस चौकी फुनगा  में जन जागरण कार्यक्रम संपन्न

अनूपपुरयस न्यूज जिला ब्यूरो दिगम्बर शर्मा


पुलिस चौकी फुनगा में सोमवार को जन जागरण कार्यक्रम डी आई जी सविता सोहाने एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी, जिला उपाध्यक्ष हनुमान गर्ग, जिला मंत्री श्रीमती दुर्गा पटेल की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ जहां जनजागरण कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे स्कूली छात्र-छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किये छात्रा उमा मिश्रा ने बताया कि आजकल ज्यादा घटनाएं सोशल मीडिया के कारण हो रही है अपनी निजी और महत्वपूर्ण जानकारियां किसी के साथ शेयर ना करें वहीं छात्र संजना यादव ने बताया कि हमारे विद्यालय में वॉशरूम से दुर्गंध आती है इस समस्या का भी निदान कराए जाने की मांग की गई डीआईजी सविता सोहाने द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि छात्राओं ने जो बात कही वह सही है किंतु हमारी आंखों पर निर्भर करती है कि हम क्या देखते हैं इस मोबाइल में रामायण है और इस मोबाइल में अन्य गंदी चीज और संस्कार कोई दवा की पुड़िया नहीं है जिसे घोलकर पिला दिया जाए इसलिए अच्छे चीजों को चुनेंगे तो हमारे संस्कार अच्छे होंगे, उनके द्वारा कहा गया कि देशभक्ति और जन सेवा को साकार करना हमारा कर्तव्य है पुलिस आपकी सहायता के लिए है पुलिस को आप अपनी समस्या बेझिझक बता सकते हैं अगर आपके गली मोहल्ले में अगर कोई शराबी शराब पीकर गाली गलौज या कोई व्यक्ति गंदे इशारे करता है तो आप पुलिस चौकी थाना या 100 डायल को सूचित करें या महिला हेल्पलाइन में संपर्क करें उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियों की सबसे बड़ी सहेली उसकी मां होती है इसलिए अपने माता-पिता को आपकी हर गतिविधि के विषय में बताएं, कहा गया कि समाज में जो कुरीतियां खत्म हो चुकी हैं उन्हें अब हमें नहीं अपनाना है और पर्दा आंखों का होना चाहिए कपड़ों का नहीं, उन्होंने कहा कि आप अपने घर में अपनी मां को समझता है कि अगर आप घर की बहू के साथ दुर्व्यवहार करते हैं तो आपकी बेटी भी कहीं ना कहीं बहू बनकर जाएगी इसलिए जैसे संस्कार हमारे अपने बच्चों के लिए हो वही संस्कार हमें अपनाना है,उन्होंने अपने जीवन के विषय में बताया कि वह आज भी प्राकृतिक जीवन जीने का प्रयास करतीं हैं उन्होंने कहा कि आजकल खाने-पीने के भी चीजों में मिलाओ मिलावट हो गई है स्वस्थ रहने के लिए जितना प्राकृतिक जीवन जिओगे उतना अच्छा है जितना घर की चीजों को आप प्रयोग करोगे उतना स्वस्थ रहेंगे उन्होंने बताया कि आज भी वह घर में गेहूं धूल कर ही आटे का उपयोग करती हैं।
अंत में उन्होंने सभी को जागरुक होकर रहे पुलिस आपकी सहायता के लिए तत्पर है। जिला उपाध्यक्ष भाजपा हनुमान गर्ग द्वारा कहा गया कि हम अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं संस्कार दें। कार्यक्रम के समापन के पूर्व चौकी प्रभारी सुमित कौशिक द्वारा कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डीआईजी सविता सोहाने, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी, जिला उपाध्यक्ष भाजपा हनुमान गर्ग, जिला मंत्री श्रीमती दुर्गा पटेल, थाना प्रभारी भालूमाड़ा राकेश उईके, थाना प्रभारी रामनगर अमर वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष कोतमा, नगर पालिका उपाध्यक्ष वैशाली ताम्रकार स्कूली छात्र-छात्राएं एवं आसपास क्षेत्र से आए जन प्रतिनिधि, शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *