फुनगा चौकी प्रभारी सुमित कौशिक ने पेश किए मानवता की मिसाल - YES NEWS

फुनगा चौकी प्रभारी सुमित कौशिक ने पेश किए मानवता की मिसाल

0Shares

2 घायलों को एंबुलेंस बुलाकर भेजवाया चिकित्सालय


अनूपपुर। दिगम्बर शर्मा

आधी रात घायलों को एंबुलेंस में बिठाते चौकी प्रभारी

पुलिस की मानवता को दर्शाता हुआ एक तस्वीर यह भी है यह तस्वीर पुलिस चौकी फुनगा के प्रभारी सुमित कौशिक की है, जो लोगों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। 31 अगस्त को अनुभाग गस्त के दौरान श्रमिक नगर एन एच 43 में सड़क पर पड़े 2 घायलों को उन्होंने रात के समय 2:30 बजे एंबुलेंस बुलवाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा पहुंचाया था जहां उनका इलाज चल रहा हैं । सुमित कौशिक रात के समय जब अनुभाग गस्त कर रहे थे तभी एन एच 43 श्रमिक नगर के समीप दुर्घटनाग्रस्त एक मोटर साइकिल क्रमांक बी आर 27 आर 7988 पर सवार 2 व्यक्ति प्रिंस कुमार निवासी कपिल धारा कालोनी एवं सनी कुमार जोगी कपिल धारा कालोनी बिजुरी गंभीर रूप से घायल मिले जिम्मेदार अधिकारी के नाते उन्होंने रुक कर जब वहां पूछताछ की, तो पता चला दोनों गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर पड़े हुए है। उन्होंने उन व्यक्तियों की हालत देखी तो तत्काल  एंबुलेंस बुलाकर दोनों घायलों को अस्पताल भेजवाया जिसकी चहूं ओर चर्चा हो रही है।
इस दौरान उपनिरीक्षक सुमित कौशिक मय स्टाफ़ आरक्षक अमन दुबे  सैनिक अंजनी गौतम मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *