कलेक्टर शीतला पटले ने किया गाडरवारा सिविल अस्पताल का निरीक्षण - YES NEWS

कलेक्टर शीतला पटले ने किया गाडरवारा सिविल अस्पताल का निरीक्षण

0Shares

कलेक्टर शीतला पटले ने किया गाडरवारा सिविल अस्पताल का निरीक्षण, 

गाडरवारा । स्वास्थ्य केंद्रों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम की दृष्टि से कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने संयुक्त रूप से सिविल अस्पताल गाडरवारा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अमले को निर्देशित किया कि अस्पताल परिसर एवं अंदरूनी हिस्सा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में लगातार होने चाहिए। आवश्यकता अनुसार इनकी संख्या भी बढ़ाई जाए।खासतौर पर उन जगहों को शामिल किया जाए, जहां लोगों का आना-जाना कम है। वहाँ पर्याप्त लाइटिंग हो। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पताल की पार्किंग, सहित ऐसे स्थान जहां लोगों की दैनिक आवाजाही कम है वहाँ सीसीटीवी कैमरा, पर्याप्त विद्युत व्यवस्था एवं सुरक्षाकर्मी तैनात रहें। प्रवेश एवं निर्गम द्वारों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था हो। अनाधिकृत व्यक्ति का किसी भी स्थिति में प्रवेश वर्जित रहे। मरीज एवं उनके परिजनों की सुरक्षा हेतु उचित प्रबंध हो। अस्पताल परिसर में पर्याप्त बल हो। मरीज के साथ एक ही व्यक्ति को अनुमति दी जाए। समय- समय पर डायल-100 परिसर का विज़िट करे।रात्रि गश्त भी लगातार होता रहें। अस्पताल में प्रवेश के लिए सिर्फ़ एक ही ओर से मार्ग खुला रखा जायें। दोनों तरफ़ से प्रवेश नहीं हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश अस्पताल प्रबंधन एवं पुलिस अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने
चिकित्सालय की ओपीडी की जानकारी लेते हुए तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया । भर्ती मरीजों की जानकारी लेकर डेंगू मलेरिया संक्रामक बीमारियों के उपचार से संबंधित दवाओं एवं प्रबंधन द्वारा क्या क्या इंतजाम है इस पर भी विस्तार से चर्चा की । इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ जीसी चौरसिया,एसडीएम गाडरवारा श्रीमती कलावती ब्यारे,उप पुलिस अधीक्षक रत्नेश मिश्रा , थाना प्रभारी उमेश तिवारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी वैभव देशमुख, चिकित्सालय प्राभारी डॉक्टर डी पी पंथी, डॉक्टर आशुतोष मेहता ,सहित पुलिस वल , चिकित्सालय एवं नपा के कर्मचारी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *