प्रभारी मंत्री द्वारा समस्त अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी - YES NEWS

प्रभारी मंत्री द्वारा समस्त अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी

0Shares

प्रभारी मंत्री द्वारा समस्त अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी

समस्त जिलाधिकारी आम जनता से मिलने का समय निश्वित करे और उस समय में समस्या का निवारण करें – प्रभारी मंत्री

मत्स्य पालन के माध्यम से हम आदिवासी भाई-बहनों के जीवन में परिवर्तन लाये – प्रभारी मंत्री प्रभारी मंत्री तथा प्रदेश के जनजातीय कार्य विभाग, लोक परीसंपत्ति प्रबंधन एवं भोपाल गैस त्रासदी राहत तथा पुनर्वास मंत्री माननीय डॉ कुंवर विजय शाह की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला पंचायत के नवीन सभाकक्ष में समस्त अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में प्रभारी मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त जिलाधिकारी आम जनता से मिलने का समय निश्वित करे और उस समय में समस्या का निवारण करें, जनता के प्रति संवेदनशीलता अपनाए और रात्रि विश्राम करे, जिससे जिले की समस्या को नजदीक से समझ कर उसका निराकरण कर सके। प्रभारी मंत्री द्वारा समस्त विभाग की समीक्षा प्रत्येक अधिकारी से वन टू वन चर्चा करके की गयी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में झाबुआ में विकास की राह में आगे बढ़ाना है। जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए प्रस्ताव राज्य शासन को भेजने हेतु निर्देशित किया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिला अस्पताल मे सुविधाओं से सम्बन्धित जितनी मांग है उनका प्रस्ताव बना कर भेजे हवाई पट्‌टी के मरम्मत का कार्य प्राथमिकता से किया जाये। जिले में सिंचाई की सुविधा एवं उसके हेतु स्थायी बिजली कनेक्शन का डेटा प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक खेत में कि विभाग की ओर से सौर ऊर्जा हेतु सोलर पेनल का प्रस्ताव भेजा जाए। मत्स्य एवं उद्यानिकी विभाग से जिले में नवाचार कर स्वरोजगार के अवसर पैदा करने हेतु निर्देशित किया और कहा कि मत्स्य पालन के माध्यम से हम आदिवासी भाई-बहनों के जीवन में परिवर्तन लाये। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती निशा मेहरा ने विभाग द्वारा जिले मंज किये जा रहे नवाचारों के सम्बन्ध मे जानकारी देते हुए बताया कि जिले में स्कूली स्तर पर जाति प्रमाण पत्र बनाने की पहल की गयी, साथ ही ड्रॉप आउट छात्रों को पुनः शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के प्रयासों के बारे में बताया। इस दौरान सांसद श्रीमती अनिता नागर सिंह चौहान, कलेक्टर नेहा मीना, जिलाध्यक्ष श्री भानु भूरिया, पुलिस अधीक्षक श्री पद्म विलोचन शुक्ल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनल जसवंत भाबर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्र सिंह चौहान एवं अन्य जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *