म. प्र. के उप मुख्यमंत्री एवं शहडोल के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला जी का शहडोल आगमन पर जगह – जगह हुई भब्य स्वागत।
28 अगस्त 2024
यस न्यूज़ प्रतिनिधि चेतराम शर्मा
मध्य प्रदेश के लोकप्रिय उपमुख्यमंत्री और शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला जी का नगर आगमन पर जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया गया।
शहडोल रीवा मार्ग मैं बाईपास तिराहा के पास प्रथम स्वागत श्री शुक्ला जी का किया गया ,यहां स्वागत समारोह होने के बाद मंत्री जी सीधे सर्किट हाउस पहुंचे वहां कार्यकर्ताओं तथा आम जन की भीड़ लगी थी। यहाँ भी आम लोगों की समस्याएं सुनी गई और कार्य – कर्ताओं से मिले।
सर्किट हाउस से उप मुख्यमंत्री जी सीधे भाजपा कार्यालय में भाजपा के समस्त विधायक गण, नगर पालिका,जिला पंचायत, जनपद पंचायत , पंचायत, के जन प्रतिनिधियों,के साथ सभा की गई।
रास्ते में कई स्थानों पर मंत्री जी का स्वागत करने के लिए पंडाल लगा कर हाथ में फूल, माला , गुलदस्ता रख कर इंतजार कर रहे थे , जिनमें से टी वी एस मनोज गुप्ता, इंद्रा चौक, न्यू गाँधी चौक, वैश्य समाज, भईयन चतुर्वेदी, कलेक्टर ऑफिस में समस्त विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, जय स्तंभ के पास डॉ. बाल्मीक गौतम और मित्रों के साथ मिलते हुए पुन: सर्किट हाउस में आगमन मंत्री जी का हुआ, वहाँ भोजन लिए और रीवा के लिए प्रस्थान किये।
इस अवसर पर ये रहे उपस्थित– जयसिंह नगर क्षेत्र के विधायक श्री मति मनीषा सिंह जी, ब्योहारी विधान सभा क्षेत्र के शरद जुग लाल कोल जी, जैतपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक जय सिंह मरावी जी,जिला पंचायत, नगर पालिका, नगर पंचायत, समस्त जनपद पंचायत के जन प्रतिनिधियों , समस्त उच्च अधिकारियों, समस्त विभाग के अधिकारियों, कार्यकर्ताओं,पत्रकारों, पुलिस बल,आम जन आदि की उपस्थिति रही है।