लगातार बारिश की वजह से गरीब का बह गया घर बाल- बाल बचे बच्चों
कुसमी -उमरिया संजीव गुप्ता की रीपोर्ट
कुसमी उमरिया में लगातार हो रही बारिश की वजह से कुसमी ब्लाक के ग्राम
पंचायत उमरिया में निवासी अनिल सिंह उईके पिता जयकरण सिंह उईके उम्र 35 वर्ष का मकान ढल गया बताया जाता है कि घर में सभी लोग थे मकान गिरने से पहले बाहर निकल गये थे जिसमें बाल बाल बचे बच्चों हुई पूरा परिवार दूसरे घर पाही में ग्राम पंचायत उमरिया जिला सीधी कुषि कार्य को लेकर गए थे पारिवार के अन्य सदस्य विशेषण सिंह उइके द्वारा मीडिया एवं हल्का पटवारी सहित ग्राम पंचायत उमरिया के प्रधान को जानकारी दी गई है