कमलेश पाठक बजाग
बजाग -भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आहवान पर भाजपा जिला अध्यक्ष माननीय श्री अवधराज बिलैया जी निर्देशानुसार भाजपा मंडल अध्यक्ष माननीय राजेश्वर साहू के नेत्तृत्व में आज दिन मंगलवार को मंगल भवन बजाग में मंडल के संगठनात्मक विषयों एवं सदस्यता अभियान पर विस्तृत चर्चा हुई !
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कटनी प्रभारी श्री संजय साहू जी, प्रदेश कार्यसमिति पूर्व जिला अध्यक्ष श्री नरेन्द्र राजपूत जी,मण्डल सदस्यता अभिमान प्रभारी श्री प्रीतम मरावी जी व जिला मंत्री श्री राजेन्द्र दूबे जी के द्वारा सदस्यता अभियान कार्यशाला के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई!
भाजपा जिला मंत्री श्री राजेन्द्र दूबे जी ने संबोधित करते हुए कहा की हमारा संकल्प हो की हम हर घर में हर बूथ में जा कर भाजपा की सदस्य के लिए लोगो को प्रेरित करें!भाजपा के वरिष्ठ नेता माननीय श्री नरेन्द्र राजपूत जी ने सदस्यता अभियान की प्रक्रिया को सरलता से समझाया! माननीय संजय साहू जी ने पार्टी के रीति नीति से सभी को अवगत कराकर हमारी विचार धारा के लोगो को ही पार्टी से जोडना है !जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रुदेश परस्ते जी ने भी कार्यकर्ताओ को संबोधित किया! मंच का संचालन जिला मंत्री श्री मोहन मरावी जी ने किया! एवं आभार मण्डल अध्यक्ष श्री राजेश्वर साहू ने व्यक्त किया! बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे श्री नीरज मुजवार जी, कमलेश पटेरिया जी,शंकर भदोरिया जी, अजय साहू जी, मण्डल उपाध्यक्ष श्री मति ललिता धुर्वे जी,प्रमोद साहू जी, मण्डल महामंत्री श्री दिगम्बर पाठक जी, सन्तोष मरावी जी , राजेश साहू जी, ओम प्रकाश साहू जी, ब्रजमोहन परस्ते जी,बबलू गौतम जी, घनश्याम साहू जी,सन्तोष साहू जी, जस्सू साहू जी, चुरामन साहू जी , शिवकुमार धुर्वे जी,नंदू ठाकुर जी, शीतल सुरजे जी,धर्मेन्द्र पाल मानिकपुरी जी, दीपक साहू जी,दया परस्ते जी,कैलाश मरावी जी, कुलदीप नंदा जी,सुरेश दास जी, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष श्री सुशील यादव जी, कोमल दास जी,आकाश धुर्वे जी, मोनू श्री वास जी, मकरंद जी आदि सभी जेष्ठ श्रेष्ठ पदाधिकारी एवम् कार्यकर्ता उपस्थित रहे हैं!