मानव सेवा संघ के पुनीत यज्ञ में धनलक्ष्मी ने किया सहयोग
अस्पताल में रोजाना किया जाता है निशुल्क खिचड़ी वितरण
गाडरवारा । चिकित्सालय परिसर में मानव सेवा संघ की सेवाएं अनवरत जारी है निरंतर 5 वर्ष अधिक समय से प्रतिदिन मरीजो एवं उनके परिजनों के लिए निशुल्क खिचड़ी वितरण का कार्य किया जा रहा है । मानव सेवा संघ की सेवाओं से प्रभावित होकर बहुत से समाजसेवी इस पुनीत काम मे अपनी सहभागिता निभाते हुये सहयोग करते है । मानव सेवा संघ द्वारा मरीजो एवं उनके परिजनों के लिए निशुल्क खिचड़ी वितरण कर पुनीत यज्ञ किया जा रहा है इस सेवा कार्य मे धनलक्ष्मी कंपनी द्वारा एक माह का पूरा अनाज घी व अन्य सामग्री प्रदान की जा रही है । बुधवार को धनलक्ष्मी कंपनी द्वारा मानव सेवा संघ को एक माह की पूरी अनाज की किट प्रदान की गई । कंपनी द्वारा दो माह से यह सेवा कार्य किया जा रहा है जो निरंतर जारी रहेगा । इस अवसर पर मानव सेवा संघ के समाजसेवी मिनेन्द्र डागा ने बताया कि चिकित्सालय में प्रतिदिन खिचड़ी वितरण का काम किया जाता है जो 365 दिन जारी रहता है इस काम मे सहयोग भी मिल रहा है बहुत से लोग अपने परिजनों की स्मृति में जन्मदिन के अवसर पर सहयोग कर खिचड़ी वितरण कराते है इस पुनीत कार्य के लिए मानव सेवा संघ द्वारा मात्र ग्यारह सो रुपए दान में लिए जाते है । खिचड़ी वितरण में प्लास्टिक सामग्री का उपयोग न कर देशी पत्तों के दोना,लकड़ी के चम्मच का उपयोग कर पर्यावरण को संरक्षित करने का काम किया जाता है । इसके साथ ही स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है । प्रतिदिन सैकड़ो मरीजो एवं उनके परिजनों को मानव सेवा संघ द्वारा खिचड़ी वितरण का कार्य किया जाता है । इस मौके पर चिकित्सालय प्रभारी डीपी पंथी, समाजसेवी अनूप जैन ,ब्रजरत्न काबरा, हरीश स्थापक, प्रकाश चौरसिया आदि उपस्थित थे ।