डिंडौरी, मध्य प्रदेश – रिपोर्ट: अखिलेश झारिया
शहपुरा नगर में साफ-सफाई की गंभीर कमी के चलते मच्छरों की फौज बढ़ती जा रही है, जिससे नागरिकों में भयंकर बीमारियों का डर घर कर गया है। पिछले दिनों जिले में डायरिया और उल्टी-दस्त जैसी बीमारियों से कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, लेकिन नगर परिषद शहपुरा की कुंभकर्णी नींद अब भी टूटी नहीं है। सड़कों और नालियों में गंदगी का ढेर जमा हो चुका है, जिससे मच्छरों का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है।
रातों की नींद हराम कर देने वाले मच्छरों की संख्या इस कदर बढ़ गई है कि लोग अपने घरों में भी चैन से नहीं रह पा रहे। शहपुरा में आए ग्रामीण भी इस बदहाली से त्रस्त हैं। देशभर में स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के बावजूद नगर परिषद की इस लापरवाही ने नागरिकों की जान को खतरे में डाल दिया है।
हालात यह हैं कि नालियों में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव नहीं हो रहा है, और साफ-सफाई का कोई नामोनिशान नहीं है। सोशल मीडिया पर जागरूक नागरिक लगातार फोटो और वीडियो डालकर नगर परिषद से सफाई की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अधिकारी आंखें मूंदे हुए हैं।
अब सवाल यह उठता है कि क्या शहपुरा के अधिकारी और कर्मचारी तभी जागेंगे जब यहां कोई बड़ी महामारी फैल जाएगी? सरकार और प्रशासन की तुरंत कार्रवाई ही नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकती है, अन्यथा ये लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।