किसानों ने रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन
मूंग विक्रय की राशि का नही हुआ भुगतान, किसान हो रहा परेशान
गाडरवारा । तहसील क्षेत्र के किसानों ने पलोटन गंज शक्तिधाम मंदिर परिसर से जुलूस की शक्ल में रैली निकाल कर किसान हितैषी नारे नारे लगाते हुए तहसील कार्यालय पहुंचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम तहसीलदार को कृषकों द्वारा विक्रय की गई मूँग की उपज का भुगतान कराये जाने तथा विद्युत विभाग को लोड सैटिंग हेतु निर्देशित करने हेतु ज्ञापन सौपा । किसानों द्वारा ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि हम सभी कृषकगण हैं तथा कृषि कार्य ही हमारा मुख्य व्यवसाय है, इसके अलावा हमारे पास आय के अन्य कोई स्रोत नहीं हैं। विगत दिनांक 01.07.2024 से मूंग खरीदी प्रारंभ होने के उपरांत हम लोगों द्वारा हमारी मूँग की उपज का विक्रय शासन द्वारा निर्धारित खरीदी केन्द्रों पर किया था, जिसकी शर्तानुसार निर्धारित 07 दिवस के भीतर हमारे बैंक खातों में विक्रय की गई उपज का पैसा जमा किया जाना था परंतु अभी लगभग 02 माह व्यतीत हो जाने के उपरांत हम अधिकांश कृषकगण को उक्त राशि प्राप्त नही हुई है। यह कि उक्त राशि हमें प्राप्त नहीं होने के कारण हमारे आगामी कृषि कार्यों हेतु लागत राशि नहीं होने से विपरीत प्रभाव पड़ रहा है, जिससे भविष्य में भी हमें आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही हमारे दैनिक जीवन के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। यह कि इन में से क कृषकों द्वारा जिला सहकारी बैंक के खात उपज विक्रय करते समय दर्ज कराये गए हैं परंतु जानकारी करने पर जिम्मेवार अधिकारीगण द्वारा हीला-हवाला व बहानेबाजी करते हुए यह कहा जा रहा है कि अधिकांश जिला सहकारी बैंक के खातों में राशि पहुचेगी लेकिन कोई राशि नहीं आई है। यह कि इसके अलावा हमारी एक अन्य समस्या रात्रिकालीन अघोषित विद्युत कटौती है, जिसके चलते विद्युत विभाग द्वारा लोड सैटिंग के नाम पर मनमाने तरीके से रात्रिकालीन अघोषित कटौती की जाती है, जिससे भी हमारा दैनिक जीवन प्रभावित है व इस बरसाती मौसम में कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही हमारे बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। ज्ञापन में दर्शित समस्याओं के स्थाई निराकरण हेतु संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण को सख्त निर्देश जारी करने का कष्ट किया जाए । यदि 07 दिवस के अंदर हमारी उक्त मूँग की उपज की राशि तथा अघोषित विद्युत कटौती की समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाता है तो हम मजबूरन उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होंगे। ज्ञापन देते समय चौधरी आनंद सिंह कौरव , मुकेश पटेल , रघुवर पटेल , खेत सिंह पटेल , संजय कौरव , बड़ेलाल कौरव ,योगेश कौरव , वीरेंद्र कौरव , जितेंद्र कौरव ,हजारी ममार, कुलदीप परासर, आकाश कौरव , उत्कर्ष पटेल , नीतीश कौरव सहित सेकड़ो किसान उपस्थित थे ।