सिपाही भर्ती : पहले दिन लगभग नौ हजार ने छोड़ी परीक्षा - YES NEWS

सिपाही भर्ती : पहले दिन लगभग नौ हजार ने छोड़ी परीक्षा

0Shares

प्रयागराज में यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा शुक्रवार को 63 केंद्रों पर सकुशल संपन्न हुई। लगभग 80% अभ्यर्थी शामिल हुए जबकि 20% अनुपस्थित रहे। केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही और अभ्यर्थियों…

यस न्यूज रिपोर्टर पंकज सिंह प्रयागराज।

यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा शुक्रवार को शहर के 63 केंद्रों पर दो पालियों में सकुशल संपन्न हुई। पहले दिन जिले में लगभग 80 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि बीस प्रतिशत अनुपस्थित रहे। केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। अभ्यर्थियों को कई स्तर पर जांच के बाद केंद्र में प्रवेश दिया। वहीं पुलिस अफसर और सुरक्षा एजेंसिया भी परीक्षा के लेकर सतर्क रहीं। दिनभर इस पर नजर बनाए रहे।

शहरी क्षेत्र के 63 स्कूलों में बनाए केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गई। दोनों ही पालियों में 22872 अभ्यर्थी यानी कुल 45744 परीक्षार्थी पहले दिन की परीक्षा के लिए पंजीकृत थे। इनमें से लगभग 36 हजार 500 अभ्यर्थी यानी 80 फीसदी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि लगभग 9 हजार यानी बीस प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन सुबह से ही चौकन्ना रहा। केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सभी केंद्रों पर पुलिस और प्रशासन के अफसर तैनात रहे। केंद्र के बाहर अभ्यर्थियों को बायोमीट्रिक जांच के बाद ही प्रवेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *