आगामी पर्वों- जन्माष्टमी एवं चेहल्लुम के दृष्टिगत थाना सुरियावां परिसर में आयोजित की गई पीस कमेटी की बैठक - YES NEWS

आगामी पर्वों- जन्माष्टमी एवं चेहल्लुम के दृष्टिगत थाना सुरियावां परिसर में आयोजित की गई पीस कमेटी की बैठक

0Shares

भदोही

नितेश उपाध्याय ब्यूरो चीफ
दिनांक-23.08.2024
◆विभिन्न समुदाय के धर्मगुरुओं, सम्भ्रान्त/गणमान्य व्यक्तियों, डिजिटल वालंटियर आदि से सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने हेतु की गई अपील*
*◆आमजन को अफवाह/भ्रामक सूचनाओं के प्रचार-प्रसार से बचने हेतु किया गया जागरूक*

आगामी पर्वों- जन्माष्टमी एवं चेहल्लुम को सकुशल, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत आज दिनांक-23.08.2024 को थाना सुरियावां परिसर में विभिन्न समुदाय के धर्मगुरुओं, सम्भ्रांत/गणमान्य व्यक्तियों, ग्राम प्रधानों व डिजिटल वॉलिंटियर के साथ पीस कमेटी की बैठक की गई। बैठक में प्रतिभाग करने वाले लोगों के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना गया व उनसे सुझाव भी मांगे गये। उपस्थित लोगों से त्यौहारों को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए जाने की अपील की गई साथ ही बताया गया कि बिना अनुमति के किसी भी प्रकार की शोभायात्रा या धार्मिक जुलूस नहीं निकाला जाएगा। सड़क बाधित कर कोई धार्मिक आयोजन न करने हेतु हिदायत दिया गया। सरकार द्वारा जारी किये गये गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी लोग आपस में मिलजुल कर आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ अपना अपना त्योहार मनाएं। असामाजिक व अराजकता फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी, यदि किसी व्यक्ति के संज्ञान में ऐसा कोई मामला आता है तो तुरंत सम्बंधित थाना पुलिस को अवगत कराएं, जिससे कि कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाए। सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है जो भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, भ्रामक व अफवाह पोस्ट करेगा उसके विरुद्ध कठोरतम विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *