भदोही
नितेश उपाध्याय ब्यूरो चीफ
दिनांक-22.08.2024
*◆घटना में शामिल 03 हत्यारोपी चढ़े पुलिस के हत्थे*
*◆हमले में प्रयुक्त धारदार ब्लेड व वाहन स्कूटी बरामद*
*◆आपसी वाद-विवाद के दौरान आवेश में आकर आरोपियों ने घटना को दिया था अंजाम*
*◆पुलिस द्वारा त्वरित विवेचनात्मक कार्यवाही व मा0 न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर आरोपियों को शीघ्र ही कराया जाएगा दंडित*
दिनांक 20.08.2024 को सायं सूचना प्राप्त हुई कि थाना औराई क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चकभौरा निवासी धनेश यादव पुत्र रामधनी यादव उम्र करीब 25 वर्ष के साथ दिनेश पुत्र शीतला प्रसाद बिंद आदि चार आरोपियों निवासीगण राजापुर थाना औराई जनपद भदोही द्वारा नशे की हालत में वाद-विवाद के दौरान आवेश में आकर ब्लेड से हमला कर हत्या कर दिया गया। घटना के संबंध में परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्समय ही हत्यारोपियों के विरुद्ध मु0अ0सं0-185/2024 धारा-103(1), 3(5) भारतीय न्याय संहिता का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रचलित की गई।
*डा0 मीनाक्षी कात्यायन,* पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा स्थानीय पुलिस व फील्ड यूनिट टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए पुलिस टीमों का गठन कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए। घटना के शीघ्र अनावरण व आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीमों द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए पुरानी हवाई पट्टी के पास से घटना में शामिल 03 हत्यारोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल ब्लेड व वाहन स्कूटी बरामद किया गया है। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की गई।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों का नाम व पता*
1.विष्णु बिन्द पुत्र गुलाब बिन्द उम्र करीब 25 वर्ष
2.दिनेश बिन्द पुत्र शीतला प्रसाद बिन्द उम्र करीब 21 वर्ष
3.पिन्टू बिन्द पुत्र बिजय नाथ बिन्द उम्र 35 वर्ष
समस्त निवासीगण ग्राम राजापुर घोसिया थाना औराई भदोही
*यह हुआ बरामद*
हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल ब्लेड व वाहन स्कूटी
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम*
प्रभारी निरीक्षक औराई सच्चिदानन्द पाण्डेय, उ0नि0 कमल टावरी, उ0नि0 अर्जुन सिंह, उ0नि0 सुभाष राय, हे0का0 सुभाष चन्द्र, हे0का0 विजय कुमार गिरी, का0 राजीव प्रसाद, का0 विनीत, हे0का0 दिनेश कुमार, का0 रंजीत कुमार व हे0का0 जाबिर इकबाल खां थाना औराई जनपद भदोही