कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन पर उमरियापान पुलिस अपराधिओं पर सिकंजा कसने सतत पेट्रोलिंग कर रही है। आज पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली की हरदी मोड़ नहर के किनारे अज्ञात व्यक्ति पड़ा हुआ है।जिसे लोगो ने मृत समझ लिया था । सूचना पर तत्काल उमरियापान थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय पुलिस बल क़े साथ मौके पर पहुँचे।व्यक्ति को पानी से निकाला गया तो व्यक्ति की धड़कन चलना महसूस हुआ । जिसे 100 डायल से जिला स्वास्थ्य केंद्र उमरियापान भेजा गया । जिसे डॉक्टर के द्वारा जीवित अवस्था में होना बताया गया।जब व्यक्ति होश में आया जिसका नाम पता पूछा गया जिसने अपना संतोष पटेल पिता संत राम पटेल निवासी उम्र 37 वर्ष झिन्ना पिपरिया थाना ढीमरखेड़ा का होना बताया।