सीधी जिले के वनांचल क्षेत्र मड़वास चौकी अंतर्गत ग्राम निधपुरी में आकाशीय बिजली गिरने से हुई अधेड़ की मौत
निधपुरी -सजीव गुप्ता की खास रिपोर्ट
सीधी जिले के मझौली थाना अंतर्गत चौकी मड़वास का मामला निधपुरी निवासी प्रीतम लाल कोल पिता राम लाल कोल उम्र लगभग 50 वर्ष किसी कार्य से घर से बाहर थे बारिश के पूर्व जोरदार चमक के साथ गिरी गाज से उनकी मौत हो गई है जिसकी सूचना पंचायत के प्रधान द्वारा घटना की जानकारी पुलिस चौकी मड़वास दी गई मौके पर पहुंची पुलिस पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए मड़वास भेजा गया