नितेश उपाध्याय ब्यूरो चीफ
भदोही 21 अगस्त, 2024ः- नगरीय निकाय की कार्याे की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी विशाल सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में विभिन्न कार्याे की अद्यतन प्रगति व विभिन्न आयामों पर व्यापक अवलोकन किया गया। जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण व सौन्दर्यीकरण की गुणवत्ता दिखनी चाहिए। जिलाधिकारी ने हाउस टैक्स व वाटर टैक्स से प्राप्त आय पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सभी कार्य समय से पूर्ण किजिए और कार्य जनता को दिखाई भी पड़े। जिलाधिकारी विशाल सिंह ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को छापेमारी कर पॉलिथीन बन्द कराने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी विशाल सिंह ने प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में पार्क व ओपन स्पेस के माध्यम से हरित क्षेत्र को बढ़ाये जाने हेतु ‘‘उपवन योजना’’ का प्रस्ताव/आगणन निर्धारित समावधि में उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिशासी अधिकारियों को दिये। मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना सीएम वीएनवाई के अन्तर्गत नगरीय निकायों में समरूप एवं समान सार्वजनिक और अर्द्ध सार्वाजनिक बुनियादी सुविधायें यथा-कौशल विकास केन्द्र, कार्यालय भवन, बारात घर, टाउन हॉल, पुस्ताकलय/डिजिटल पुस्तकालय/स्टडी सेन्टर, वर्किग वूमेन हास्टल, निराश्रित गृह/रैन बसेरा, सीसीरोड, नाली सहित, सोलर पार्क, चिल्डेªन पार्क, सीनियर केयर सेन्टर, अर्बन प्लाजा, घाट संरक्षण/कायाकल्प व शहरी वेट लैण्ड इत्यादि अवसंरचनाओं का विकास हेतु वार्षिक कार्ययोजना एवं 05 वर्ष का विजन-प्लान तैयार कराकर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। पीएम-सूर्यघर मुफ्त बिजल योजना के तहत स्थानीय निकायों को प्रोत्साहन के कार्यान्वयन के लिए परिचालन हेतु निर्देशित किया गया।
समीक्षा बैठक के दौरान एमआरएफ सेन्टर योजना, सीवेज ट्रीटमेंट प्लान्ट योजना, वेडिंग जोन योजना, स्वच्छता कार्यक्रम, गौशाल निर्माण हेतु प्राप्त बजट के सापेक्ष कार्य, गौवंश को पकड़कर गौशाला में स्थापित किये जाने की स्थिति, डेªनेज/जल निकासी की व्यवस्था, प्लास्टिक पालीथीन के उपयोग पर प्रतिबन्ध, 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत टाईड/अनटाईड ग्रान्ट हेतु विभिन्न वित्तीय वर्षाे में प्रथम व द्वितीय किस्त के रूप में प्राप्त धनराशि से जुलाई 2024 तक स्वीकृति कार्याे की प्रगति। पं0 दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना के अन्तर्गत विकास कार्य, नगरीय पेयजल व्यवस्था, तालाब पोखर के संरक्षण, मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना, वंदन योजना, आदि योजनाओं के अन्तर्गत जुलाई 2024 माह तक कराये गये प्रगति व अद्यतन रिपोर्ट पर समीक्षा बैठक करते हुए कार्याे को गति के साथ समय सीमा में पूर्ण करने का निर्देश दिया। समीक्षा बैठक में समस्त नगरीय निकायो के अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।