सौहार्द वह भाई चारा के साथ मनाया गया कजलियां त्यौहार
मझौली -सजीव गुप्ता की खास रिपोर्ट
विगत वर्ष की भाति इस वर्ष भी काजलिया भूजरिया का त्योहार सौहार्द व भाई चारा के साथ उत्साह पूर्वक बड़े ही धूमधाम से मनाया गया रथ यात्रा राम मंदिर से चलकर महादेव तालाब तक भजन कीर्तन के साथ पहुंची जिसमें नगर क्षेत्र से लेकर नजदीकी ग्रामो से आए ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया
मझौली नगर क्षेत्र में इस त्यौहार को मनाने की परंपरा वर्षो पूर्व से चली आ रही है जिसमें सभी जात धर्म से जुड़े लोग शामिल होते हैं काजलिया का पहला रथ भजन कीर्तन करता डोकर बांध कुशवाहा मोहल्ला वार्ड नंबर 2 से चलकर राम मंदिर पहुंचता है जहां पर दूसरा रथ तैयार रहता है तत्पश्चात दोनों रथ श्रद्धालु के साथ भजन कीर्तन करता महादेव तालाब की ओर प्रस्थान करते हैं जिसमें नगर
मझौली समेत नजदीकी ग्रामों के भी लोग भाग लेकर इस वार्षिक त्योहार पर चांद चांद लगा देते हैं महादेव तालाब मंदिर पर भजन कीर्तन पूजा पाठ करके काजलिया को विसर्जन किया उसके बाद सभी ग्रामीणों ने छोटे-बड़े आपसी गिले शिकवे भूलकर एक दूसरे के गले मिलकर अगले जन्म के लिए यही भाईचारा बने रहे यह दुआ प्रार्थना करते हैं रथ यात्रा में दर्शनियों को कोई परेशानी व अशुविधा न हो इसके लिए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रोशनी सिंह ठाकुर व थाना प्रभारी दीपक सिंह बघेल अपनी टीम के साथ डटे रहे