कुशवाहा समाज ने चीचली में धूमधाम से मनाई  कुश जयंती - YES NEWS

कुशवाहा समाज ने चीचली में धूमधाम से मनाई  कुश जयंती

0Shares

कुशवाहा समाज ने चीचली में धूमधाम से मनाई  कुश जयंती

गाडरवारा । चीचली नगर में कुशवाहा समाज संगठन द्वारा कुशदेव जी का जयन्ती समारोह धूमधाम से मनाया गया । कुशवाहा रामचन्द्र सामरिया नगर अध्यक्ष कुशवाहा समाज संगठन चीचली के निज निवास पर मनाई गई । सर्व प्रथम कुशदेव जी की फ़ोटो पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की हवन-पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। तत्पश्चात गणेश मंदिर के पास डॉ. सुरेश (सोनू) कुशवाहा के निवास से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जो नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सम्पन्न हुई शोभा यात्रा में काफी उत्साह दिखाई दिया बेंड बाजो के साथ बग्गी पर सवार कुशदेव जी की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र बिंदु रही । इस अवसर पर नगर में भक्त जनों द्वारा कुशदेव जी के तैलचित्र के समक्ष पूजन-अर्चन शोभायात्रा का स्वागत किया । शोभायात्रा उपरान्त कार्यक्रम स्थल पर केक काटकर जन्मोत्सव मनाया गया । कार्यक्रम में कुशवाहा समाज संगठन नरसिंहपुर जिलाध्यक्ष कुशवाहा मोहनलाल हिनखेरिया एवं कार्यकारणी सदस्य उपस्थित रहे । बाबूलाल कुशवाहा की अध्यक्षता में कुशवाहा समाज संगठन द्वारा समाज के उत्थान एवं विकास पर प्रकाश डालकर समाज की बेहतरी के लिए काम करने पर जोर दिया गया । कुशदेव जयंती समारोह में स्वजातीय बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *